भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं अधिकारी: राकेश

Published on -

भोपाल। इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अफसर पर हमला करने एवं सतना में नगर पालिका सीएमओ पर अध्यक्ष द्वारा जानलेवा हमला किए जाने की घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर अधिकारियों के कांग्रेसीकरण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर रहे हैं। कमलनाथ सरकार को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि अधिकारी सोच समझकर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की अवहेलना क्यों कर रहे हैं ? यद्यपि भाजपा हाल ही में जो घटनाएं हुई है उन्हें कतई उचित नहीं मानती। 

सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अधिकारियों का कांग्रेसीकरण कर दिया है। जो अधिकारी कांग्रेस के एजेंडे पर काम करने में नानुकूर करते है उन्हें तबादलों का भय दिखाया जाता है। सब जानते है कि इंदौर के विधायक का स्वभाव कभी उग्र नहीं रहा। लेकिन वहां की नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक की जायज बात को न मानते हुए आम नागरिकों और विशेषकर महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार किया। हाल ही में अन्य दो जिन घटनाओं का उल्लेख आ रहा है वहां भी कांग्रेस के इशारे पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और अवमानना की कोशिश हुई। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News