यात्रीगण कृपया ध्यान दे, यात्रा से पहले चेक करे, कही आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  घर से ट्रेन की यात्रा पर निकलने से पहले एक बार जानकारी ले ले कही आपकी ट्रेन उस लिस्ट में तो शामिल नहीं है जो आने वाले दिनों में निरस्त की गई है।  भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली भोपाल – हावड़ा एक्सप्रेस को सात और नौ फरवरी को रद किया गया है। इसके अलावा अप-डाउन की चार ट्रेनें भी रद की जाएंगी। इन ट्रेनों को धनबाद रेल मंडल के सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी व महदेइया स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम के चलते रद किया जाएगा।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर हफ्ते मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

रेलवे के मुताबिक ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 12 फरवरी को व ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को 15 फरवरी को रद किया जाएगा। ट्रेन 19413 अहमदाबाद – कोलकाता एक्सप्रेस को नौ फरवरी को व ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 12 फरवरी को रद किया जाएगा। ट्रेन 13025 हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस को सात फरवरी को और ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस को नौ फरवरी को रद किया जाएगा । ये ट्रेनें संबंधित तारीखों में अपने पहले स्टेशन से ही रद की जाएंगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News