पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में होने वाली सभाएं रद्द

Published on -

भोपाल| जम्मू कश्मीर के पु��वामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश का दो दिवसीय दौरा रद्दा हो गया है| पीएम मोदी की आज इटारसी और कल धार में सभा थी| लोकसभा चुनाव से पहले यह मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद माना जा रहा था, जिसकी व्यापक रूप से भाजपा ने तैयारी की थी| पीएम मोदी ने आज और कल के अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं| इस आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है| वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर जाएंगे| हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण अपना स्वीडन का दौरा रद्द करके भारत लौट आईं हैं | शुक्रवार सुबह सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 55 मिनट तक चली बैठक के बाद अब संभव है कि औपचारिक तौर पर यह बताया जाए कि आगे सरकार का क्या कदम होगा। संभावना जताई जा रही है, बड़े एक्शन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है| 

प्रधानमंत्री आज शाम 4:15 पर इटारसी में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। इस कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को शामिल होना था। वहीं धार में कल उनकी सभा होनी थी। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मोदी का ये पहला दौरा था। इटारसी के रेलवे ग्राउंड पर होने वाली सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर बुलाया था। इसकी जिम्मेदारी विधायक से लेकर वार्ड पार्षद तक को दी गई थी। हालांकि, झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। सिर्फ सरकारी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। अब यह रैलियां कब होगी, फिलहाल इस बारे में भाजपा की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।

ऐसा था कार्यक्रम 

एमपी में बीजेपी के मिशन 2019 का आगाज करने पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले थे| तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे सबसे पहले ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुँचते. वे 12.05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन आते. दोपहर 12.10 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से उन्हें झांसी रवाना होना था| झांसी से शाम 4 बजे पीएम इटारसी पहुँचते  वहां रेलवे ग्राउंड पर पीएम मोदी की सभा थी| पीएम करीब डेढ़ घंटे इटारसी में रुकने वाले|  वहां से पीएम शाम 5 बजकर 30 मिनट पर इटारसी से भोपाल आते और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होना था| अगले दिन यानी 16 फरवरी को पीएम की धार में सभा थी| जिसमे बीजेपी ने पीएम मोदी की सभाओं में 2 लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा था| इसकी व्यापक रूप से तैयारी की गई थी| पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इस दौरे के रद्द होने की संभावना थी| शुक्रवार सुबह इसकी सूचना भी आ गई| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News