हत्या के प्रयास के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, रवि नाथानी। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने और उसकी हत्या का प्रयास करने (attempt to murder) वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय जेकी राजपूत ने बैरागढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट की थी कि पिछले दिनों वो अपने घऱ से झांकी देखने जा रहा था। बिजली आफिस के पास बूढाखेडा के पास मोहल्ले के चिराग, ध्रुव, अखिलेश व धर्मेंद्र मिले उन लोगों के बीच पैसा देने की बात व पुरानी रंजिश को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई, जिस पर से आरोपियों द्वारा उसे लात घूंसों से मारकर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया।

ये भी पढ़ें – फ्री में कलर पेंट नहीं देने पर महिला आरक्षक और उसके भाई ने दुकानदार के साथ की मारपीट, लाइन अटैच

आरोपी चिराग ने फरियादी के दाये तरफ सीने में वार किया तथा ध्रुव ने पेट में दाहिने तरफ चाकू से मारकर प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास किया। प्रकरण प्रकरण दर्ज करने के बाद के पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों चिराग बमरेले व ध्रुव सरस्वान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक में सीएम शिवराज ने बताये “डबल इंजन सरकार” के फायदे, कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रकरण के अन्य दो आरोपी धर्मेंद्र नाथ व अखिलेश मेवाडा घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन्हें रविवार को पुलिस ने  बोरबन पार्क के पास से गिरफ्तार (Two accused of attempt to murder arrested) कर लिया।  पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News