लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Published on -

भोपाल।  लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भोपाल पुलिस ने सीआरपीएफ,एटीएस और एसएएफ के पुराने एवं नए शहर में दर्जनों वाहनों के साथ फ्लैगमार्च निकाला। डीआईजी इरशाद वली का कहनाह कि फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस अपराधियों व अस्माजिक तत्वों में भय पैदा करना चाहती है। जिससे मतदान प्रक्रि या को शांतिपूर्व ढंग से सपन्न कराया जा सके। वाट्स्ऐप मानिट्रिंग सेल सोशल मीडिया पर शर फैलाने वाले तथा भड़काऊ पोस्टों पर नजर रखने का काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबकह फ्लैग मार्च लाल परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर लिली टॉकीज चौराहा, तलैया तिराहा, चार बत्ती चौराहा, मोती मस्जिद, ईमामी गेट, होपाल टॉकीज चौराहा, थाना शाहजहानाबाद के सामने, तीन मोहरा, बजरिया तिराहा, इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राइस एवं करोंद से वापस होते हुए जेपी नगर, छोला गणेश मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, समानांतर मार्ग, बस स्टैंड चौराहा, अल्पना तिराहा, संगम तिराहा होते हुए, थाना बजरिया तिराहा 80 फ ीट रोड, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, चेतक ब्रिज,  बोडज़् ऑफिस चौराहा, होते हुए 1250 चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, टीटी क्रॉस, थाना चौराहा, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा, पीएनटी चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, मैनिट चौराहा, राजीव गांधी चौराहा, 10 नम्बर स्टॉप, गणेश मंदिर तिराहा, हबीबगंज स्टेशन के सामने, मानसरोवर तिराहा, प्रगति चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल के सामने से होते हुए वल्लभ भवन रोटरी, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ। अधिकारियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाले जाते रहेंगे।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News