बयान दर्ज करने में जुटी पुलिस, अग्रिम जमानत की फ़िराक में पूर्व अध्यक्ष

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में दर्ज जालसाजी के मामले में पुलिस ने कल फरियादी सीईओ के बयान दर्ज किए हैं। वहीं सूत्रों की मानो तो मामले के तीनों आरोपी अग्रिम जमानत की फिराक में हाईकोर्ट के वकीलों के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत को जुटाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 

शाहजहांनाबाद टीआई शैलेंद्र सिंह मुकाती के अनुसार मोहम्मद एहमद खान (56) निवासी सनराइज कॉलोनी ईदगाह हिल्स वक्फबोर्ड के सीओ हैं। उन्होंने थाने में एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान, वक्फ बोर्ड के सचिव फुरकान एहमद खान और सह सचिव मोहम्मद जुबैर खान ने मिलीभगत कर सैकड़ों लोगों से वक्फ संपत्ति की किरादारी के नाम पर लाखों रूपए एंठ लिए। इसी के साथ में उन्होंने अपने कार्यकाल में करोड़ो रूपए की जमीन को महज चालिस लाख रूपए में एक रसूखदार को हेरफेर दे दी थी। टीआई ने बताया कि कल सीईओ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ उनके कार्यकाल में किए हेरफेर के दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल शौकत मोहम्मद खान व अन्य की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं की जा सकी है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News