लापरवाही पर गिरी गाज: बिजली कंपनी का सहायक प्रबंधक निलंबित, आउटसोर्सकर्मी की सेवा समाप्त

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों से विद्युत् लाइन पर लापरवाहीपूर्वक कार्य कराने वाले सहायक प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Assistant Manager Suspended) कर दिया है इसके अलावा विद्युत् लाइन पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने वाले एक आउटसोर्सकर्मी की सेवा समाप्त (service of outsourced worker terminated) कर दी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Madhya Kshetra Power Distribution Company) ने संचारण संधारण संभाग विदिशा के शमशाबाद वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक पजन गंगेले को विद्युत लाइनों पर कार्य के दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन न कराने एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किए बिना कार्य करवाने की लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री गंगेले का निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय विदिशा रखा गया है।

ये भी पढ़ें – Shark tank India :- खत्म हुआ फाइनल round , अनुभव जैन को मिली 40 लाख की डील

इसी प्रकार कंपनी ने सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी के माध्यम से विदिशा संभाग के शमशाबाद वितरण केंद्र में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी भुजबल यादव को विद्युतीय लाइनों पर कार्य में सुरक्षा नियमों का पालन न करने एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएँ समाप्त कर दी।

ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज की बढ़ी डिमांड, चुनाव वाले राज्यों में लेंगे कई सभाएं

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उप केंद्रों, विद्युत लाइनों के रख-रखाव कार्य में कार्मिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा साधनों का इस्तेमाल किया जाए।

ये भी पढ़ें – 35 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा देश का पहला Geological Park, MP के नाम बड़ी सौगात

प्रबंध संचालक ने कहा है कि उपभोक्ता सेवा के साथ कार्मिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्युत कार्य में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News