प्रभात झा ने कांग्रेस को दी ये चुनौती

Published on -
Prabhat-Jha-challenges-Congress-leaders-mp

भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल दो दिन का समय बचा है। आज शाम प्रचार प्रसार का शोर भी थम जाएगा, लेकिन इसके पहले कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज पर गंभीर आरोप लगाए है। सुरजेवाला का कहना है कि 327 परिवार हैं जिनमे से 258 परिवार गरीबी रेखा से नीचे और 54 परिवार अति गरीब हैं। मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 34 लाख लोग गरीबी औऱ 84 प्रतिशत लोग संसाधनों की कमी से जूझ रहे है। शिवराज सरकार ने 30 लाख 32 हजार लाडलियों की लक्ष्मी में घोटाला किया है। कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है और मप्र के आकंड़ों पर खुली बहस के लिए चुनौती दी है।

दरअसल, बीजेपी के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आज प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।झा ने कांग्रेस पर गलत आरोप पेश करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश के संदर्भ में गलत आकंडे पेश किए है। सुरजेवाला ने गलत आंकड़े पेश कर पूरे मप्र को अपमानित किया है।उन्होंने सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि मप्र के आंकड़ों को लेकर में खुली बहस को तैयार हूं। अगर किसी में हिम्मत है तो मुझसे आकर सीधा बहस करे । यू गलत आरोप लगाकर मध्यप्रदेश और बीजेपी की छवि खराब ना करें।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News