एमपी के एक किसान ने किया ऐसा काम… आज PM मोदी के हाथों होंगे सम्मानित

Published on -

खरगोन।

एक किसान यूं ही अन्नदाता नही कहलाता। वो भलीभाति जानता है कि मिट्टी से सोने कैसे निकालना है। ऐसा ही एक काम मध्यप्रदेश के किसान ने करके दिखाया है, जिसकी भोपाल से लेकर दिल्ली तक चर्चा हो रही है।इसी उपलब्धि को देखते हुए पीएम मोदी ने किसान को सम्मानित करने का फैसला किया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम अहिरधामनोद गांव के किसान संतोष शोभाराम यादव ने अपने एक एकड़ में 44 क्विंटल गेहूं का उत्पादन पूरे देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है।किसान की इस उपलब्धि की पूरे देश में चर्चा हो रही है।किसान के इस अनोखे उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है। किसान को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में सम्मानित करेंगे।यहां किसान संतोष यादव को 2 लाख रुपए व प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

होशंगाबाद की दो महिला किसानों का भी सम्मान

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मध्यप्रदेश के ही होशंगाबाद जिले के केसला ब्लॉक के ग्राम पथरोटा की शिवलता महतो और सोमलवाड़ी की कंचन वर्मा को भी तुमकुर में सम्मानित करेंगे। वर्ष 2016-17 में कंचन वर्मा ने गेहूं और शिवलता महतो ने चना की पैदावार में उपलब्धि हासिल की है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News