BHOPAL NEWS : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरों का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। ये शिविर भोपाल की 66 स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित होंगे। अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को शिविरों का आयोजन किया जाता है। 9 फरवरी को अवकाश होने के कारण 10 फरवरी को ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें शासकीय चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सकों द्वारा भी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर परामर्श दिया जाएगा।
इन सेंटर्स पर होगी जांच
शिविरों में पीपल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज , आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर, यूनिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। अभियान में 27 निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से ई रूपी मॉडल के तहत गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी भी की जाएगी।
![प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर 10 फरवरी को, सरकारी चिकित्सालयों में निजी डाक्टर्स भी देंगे गर्भवती महिलाओं को परामर्श और करेंगे जांच](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/03/mpbreaking18017102.jpg)
हाईरिस्क प्रेग्नेंसी को चिह्नांकित किया जाता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए आयोजित इस अभियान में हाईरिस्क प्रेग्नेंसी को चिह्नांकित किया जाता है। हाईरिस्क प्रेग्नेंसी में गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, पूर्व में सिजेरियन प्रसव , गंभीर एनीमिया, हैबिचुअल अबॉर्शन , पूर्व में मृत शिशु जन्म, ग्रैंड मल्टीपैरा, माल प्रेजेंटेशन जैसी विभिन्न जटिलताओं को शामिल किया जाता है।