बड़ी अपडेट, GATE 2025 को लेकर अहम नोटिस जारी, महाकुंभ के कारण परीक्षा केंद्र बदला, अभ्यर्थी जरूर करें ये काम

महाकुंभ के कारण एक बार फिर आईआईटी गेट परीक्षा केंद्रों में बदलाव हुआ है। इस संबंध में नोटिस जारी हो चुका है। उम्मीदवारों को कुछ निर्देश दिए गए हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) को लेकर आईआईटी रुड़की में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। महाकुंभ के कारण परीक्षा केंद्रों में में बदलाव किया गया है। 15 और 16 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली परीक्षाएं लखनऊ में ट्रांसफर कर कर दी गई है। नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक 15 और 16 फरवरी को महाकुंभ में अपेक्षित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावनाएं हैं। जिसके प्रयागराज उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उम्मीदवारों को कठिनाई हो सकती है। कैंडीडेट्स  द्वारा अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद आईआईटी रुड़की में परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

MP

उम्मीदवाररों को दी गई ये सलाह 

नए परीक्षा केंद्रों के हिसाब से नए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://goaps.iitr.ac.in/login पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह चेक करें कि नया टेस्ट सेंटर स्पष्ट और सही से दिख रहा हो। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपलोड की गई और एडमिट कार्ड में उल्लेखित फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर ले जाने की सलाह भी दी गई है।

इससे पहले भी हुआ था परीक्षा केंद्रों में बदलाव

30 पेपरों के लिए आईआईटी गेट 2025 परीक्षा 1 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है। देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी। 1 और 2 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली परीक्षाओं को भी लखनऊ शिफ्ट किया गया था। परीक्षा के परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित होंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

Notification-Regarding-Prayagraj-Centres

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News