भोपाल।
इंदौर में कारोबारी संदीप तेल और मंदसौर में भाजपा नेता प्रह्लाद बंधवार की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष लगातार कमलनाथ सरकार का घेराव कर हमले बोल रहे है। इसी के चलते आज शनिवार को बीजेपी ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। वही भोपाल में प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की।वही कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही कानून व्यवस्था में सुधार ना करने पर सड़कों पर उताकर प्रदर्शन की धमकी दी।
इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान राकेश सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है, कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चुकी है।पहले हिना कांवरे दुर्घटना और फिर इंदौर कारोबारी और मंदसौर में सरेआम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या।इन बातों से साफ है कि सत्ता के परिवर्तन होते ही मप्र में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। समय रहते कानून व्यवस्था दुरुस्त नही की तो बीजेपी सड़को पर उतरेगी। वही सीएम कमलनाथ के मंदसौर मामले को बीजेपी का अंदरूनी मामला बताने पर गुस्साए राकेश सिंह ने कहा कि दोषी सिर्फ दोषी होता है किसी पार्टी का नही। कांग्रेस सरकार को पूरे मामले में राजनीति से बाज आना चाहिए।