भोपाल। मिसरोद इलाके में एक रेप पीडि़ता को बलात्कार के आरोपियों ने रास्ता रोककर धुन दिया। आरोपियों ने उसे राजीनामा न करने के हालात में जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता पेशी में जा रही थी, तब वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय पीडि़ता कोलार की रहने वाली है। वह किलोल पार्क स्थित एक लैब में लैब टेक्निश्यिन के पद पर पदस्थ है। आरोपी आमिर खान और खालिद खान के खिलाफ उसने बलात्कार का मुकदमा सुल्तानपुर में दर्ज कराया था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले की पेशी के लिए लड़की पेशी के लिए गोहरगंज जा रही थी। तभी मिसरोद इलाके में आरोपियों ने उसे रोक लिया और पेशी में न जाने की हिदायत दी। लड़की ने बात नहीं मानी तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट कर दी। लड़की तब भी दबाव में नहीं आई तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तब युवती ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।