भोपाल। गोविंदपुरा में सात साल की मासूम के साथ में कूकर्म करने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी प्रमुख राहुल कुमार लोढ़ा को नियुक्ति किया गया है। उनके साथ में एसपी जोन-टू दिनेश कौशल,एएसपी क्राइम रश्मि मिश्रा और दो महिला सब इंस्पेक्टर को जांच टीम में शामिल किया गया है। डीआई ने बताया कि साल के नाबालिग संदेही को हिरासत में ले लिया गया है। बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टरों से स्पष्ट ओपिनियन मांगी गई है। डाक्टरों ने कूकर्म होने की बात स्पष्ट तौर पर नहीं लिखी थी। वहीं दूसरे आरोपी के संबंध में बच्ची से बात की जाएगी। मासूम से बातचीत के लिए चाइल्ड वेफर कमेटी (सीडब्ल्यू सी) की मदद ली जाएगी।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार आठ साल की बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार शाम छह बजे के करीब बच्ची घर के पास ही खेल रही थी। तभी उसी के साथ पढऩे वाला मोहल्ले का एक नाबालिग छात्र जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है किसी बहाने से उसे अपने साथ घर से दूर सुनसान स्थान पर ले गया। जहां नाबालिग का एक वयस्क साथी भी आ गया और उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद छात्रा किसी तरह से घर पहुंची, लेकिन रात भर उसने इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया। सुबह बच्ची को नहलाते समय अंदेशा होने पर मां के पूछने पर बच्ची ने पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद वह बच्ची को लेकर गोविंदपुरा थाने पहुंची। जहां से बच्ची को मेडिकल के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए मासूम ने अभी किसी अन्य साथी का नाम नहीं बताया है।