भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रेवांचल एक्सप्रेस का पहिया उस वक़्त पटरी से उतर गय जब ट्रेन को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था, ट्रेन 10 बजे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए रवाना होती है, बताया जा रहा है कि करीबन 9 बजकर 15 मिनिट पर जब ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म की तरफ़ आ रही थी तभी जोरदार आवाज के साथ ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया, जिससे आई तेज आवाज ने स्टेशन पर मौजूद रेल्वे स्टाफ और यात्रियों को चौंका दिया।
यह भी पढ़ें… जबलपुर पुलिस ने किया सुनील हत्याकांड का खुलासा
हालांकि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद रेल्वे का तकनीकी स्टाफ बोगी के पहिये को वापस पटरी पर लाने जुट गया, बताया जा रहा है की ट्रेन 10 बजे रवाना होती लेकिन अब उसे रवाना होने में देर लगेगी, लेकिन वही अन्य ट्रेनों की आवाजाही में कोई फरक नहीं पड़ेगा। फिलहाल घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।