भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जा रहा है । शपथ समारोह के दौरान 1 बजे से 5 बजे तक यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-पार्किंग व्यवस्था:-राजभवन में सीमित पार्किग होने से रेड पासधारी वाहनों को प्रवेश दिया जावेगा, इसी में ब्लू पासधारी वाहन राजभवन में अतिथियों को ड्राप करके वापस वाहन मिन्टों हाल में पार्किग होगी । मिन्टो हॉल में ग्रीन पासधारी माननीय विधायकगण अमंत्रित अतिथि, अधिकारियों एवं मीडिया के वाहनों की पार्किग रहेगी।
राजभवन कार्यक्रम में जाने वाले वाहन ही राज भवन की ओर जा सकेंगे। अन्य वाहनों का प्रवेष राजभवन की ओर वर्जित रहेगा, ऐसे वाहन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से मिन्टो हॉल एवं एमव्हीएम में पार्किंग हेतु जा सकेंगे।एमव्हीएम एवं लालपरेड ग्राउड पर अन्य वाहनों की पार्किग रहेगी । रोड के किनारे, साईड पार्किंग निषेध रहेगी । रोषनपुरा, पुलिस कंट्रोल रूम,पॉलीटेकनिक से रेड पासधारी एवं ब्लू पासधारी तथा ग्रीन पासधारी वाहन अलग-अलग रोड़ पर चलेगें ।
ऐसे अतिथि जिनके पास प्रवेष पास है, परंतु कार पास नही है उनके वाहन विधान सभा पुरानी जेल रोड़ होते हुये कंट्रोल रूम तिराहे से होते हुए एम.व्ही.एम./लालपरेड ग्राउंड में अपने वाहन पार्क करेंगे। अन्य वाहनों की पार्किग एम.व्ही.एम.ग्राउड़ एवं लाल परेड ग्राउड़ में रहेगी ।डायवर्सन दोपहर-13:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्नानुसार रहेगा:-हल्के/छोटे दो-पहिया/चार-पहिया वाहन-ऐसे जो वाहन रोशनपुरा से लिली टॉकीज जहॉगीराबाद की ओर जाना चाहते है, वह रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक, रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया मार्ग का उपयोग कर सकेंगे । इसी प्रकार जो वाहन लिली टॉकीज जहॉगीराबाद से रोशनपुरा, टी.टी.नगर की ओर जाना चाहते हैं वह लिली टॉकीज तिराहा, जिंसी चौराहा, मैंदा मिल से लिंक रोड नंबर एक की ओर से अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।मालवीय नगर तिराहा, मछलीघर तिराहा, कंट्रोल रूम तिराहा से राजभवन की ओर केवल कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को प्रवेष दिया जावेगा । अन्य वाहन कार्यक्रम जारी रहने तक राजभवन की ओर प्रतिबंधित रहेंगे । मिनी बस, लो-फ्लोर बस एवं अन्य बड़े चार पहिया वाहन-रोषनपुरा से रेलवे स्टेषन की ओर जाने वाले वाहन लिंक रोड नम्बर 01, बोर्ड आफिस, मैदा मिल, जिंसी, पुल बोगदा का उपयोग कर अपने गन्तव्य की ओर आ-जा सकेंगे । इसी प्रकार रेलवे स्टेषन से नये शहर की ओर जाने वाले वाहन भारत टाकीज, पुल बोगदा, प्रभात/जिन्सी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे । रेतघाट, पॉलिटेक्निक से एमपी नगर की ओर जाने वाले वाहन रोषनपुरा, लिंक रोड नम्बर-01, व्यापम चौराहा, बोर्ड आफिस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे । आम जनता से अनुरोध है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर यातायात कंट्रोल के फोन नंबर 0755-2443850, 2677340 पर संपर्क करें ।