VIDEO : ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला युवती का पैर, प्लेटफॉर्म से नीचे जा गिरी, जवान ने ऐसे बचाई जान

Published on -

भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई और करीब 10 फीट तक घिसटती रही।इतने में एक आरपीएफ जवान की नजर जब उस पर पड़ी तो वह उसे बचाने भागा और युवती को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से सकुशल निकाल लिया। बताया जा रहा है युवती तेलंगाना एक्सप्रेस से आर्मी की परीक्षा देने झांसी जा रही थी और ट्रेन छूटने पर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगी और पायदान से पैर फिसल गया। गनीमत रही वह प्लेटफॉर्म-ट्रेन के नीचे से होकर रेलवे ट्रैक तक पहुंचती उसके पहले आरपीएफ जवान की सूझबूझ से उसे बाहर खींच लिया और उसकी जान बज गइ।  पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। 

दरअसल, शनिवार रात 10 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर पहुंची थी। ट्रेन का यहां पर 10 मिनट स्टॉपेज था। इसके बाद ट्रेन चलने लगी तभी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में रहने वाली रूपा अग्रवाल दौड़ी और चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश करने लगी। इतने में रूपा का पैर पायदान से फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच वाले खाली जगह में घिसटने लगी। उसका कमर से ऊपर का हिस्सा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच अंदर जा फंसा लेकिन हैंडल मजबूती से पकडऩे के कारण बाकी का हिस्सा ऊपर था। जैसे ही ट्रेन ने स्पीड पकड़ी इसी बीच प्लेटफॉर्म पर नाइट ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कॉन्स्टेबल राहुल रघुवंशी की नजर इस घटनाक्रम पर पड़ी तो उन्होंने युवती की तरफ दौड़ लगा दी और कुछ ही सेकंड में चलती ट्रेन से उसको बाहर निकाल लिया। युवती को शरीर पर मामूली चोटें आई ।इसी बीच किसी ने ट्रेन की चैन खींच दी। हादसे के बाद छात्रा बुरी तरह घबरा गई। रेलवे के स्टाफ औऱ पुलिसकर्मियों ने उसे सांत्वना दी। कुछ देर बाद छात्रा को पुलिसकर्मियों ने उसे ट्रेन में चढ़ा दिया।  बताया जा रहा है कि रुपा आर्मी भर्ती में शामिल होने भोपाल से झांसी जा रही थी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News