भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। करवाचौथ 2021 (karva chauth 2021) के दिन जारी हुए डाबर कंपनी के एक विज्ञापन (Dabur company advertisement) से बवाल मच गया है।सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का गुस्सा फूट रहा है।इसमें एक समलैंगिक जोड़ा करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। भारत के लोग इस धर्म और समाज को दूषित करने वाला बता रहे है।इधर, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर एक्शन लिया है और कार्रवाई की बात कही है।
15 लाख कर्मचारियों के DA और बोनस पर नई अपडेट, अक्टूबर में बढ़कर आएगी सैलरी!
दरअसल, डाबर के इस विज्ञापन में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ की तैयारी करते हुए दिखाई दे रही है। इसमें एक महिला दूसरी महिला के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है और दोनों त्योहार के महत्व और इसके पीछे के कारण पर चर्चा करती हुई नजर आ रही है। इस बीच एक और महिला इन दोनों की बातचीत में शामिल हो जाती है और दोनों को रात में पहनने के लिए एक-एक साड़ी देती है।
MP College: 3 विषयों में MBA कोर्स शुरु, 60 सीटें बढ़ीं, 30 अक्टूबर तक एडमिशन
इतना ही नहीं विज्ञापन के आखरी में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है। इस प्रकार यह दर्शाता है कि वे एक-दूसरे की जीवनसाथी हैं। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
गृह मंत्री बोले- करेंगे कार्रवाई
इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि बहुत गंभीर विषय मानता हूं। यह हिन्दू धर्म के धार्मिक त्यौहारों के लिए आखिर क्यों विज्ञापन और वीडियो -फोटो (VIDEO VIRAL) जारी किए जाते है। आज समलैंगिक या लेसबियन को व्रत करते हुए, छलनी में एक दूसरे को देखते हुए दिखा रहे है और कल फिर लड़कों(गे) को शादी करते हुए दिखाएंगे।यह मेरी आपत्ति है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे धर्म को लेकर इस तरह के विज्ञापन क्यों बनाते हो। अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों को लेकर बनाकर दिखाओ। मैंने डीजीपी को निर्देश दिए है कि पूरे मामले की जांच करवाकर कंपनी को बताएं कि या तो विज्ञापन हटाएं या फिर हम उचित कार्रवाई करेंगे। इस तरह से हिन्दू धर्मों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।
इस पर क्लिक कर देखें वीडियो
#हिन्दुओ … अगर इस घटिया डाबर कम्पनी का घटिया विज्ञापन देखने के बाद भी आप लोगो को गुस्सा नही आया… तो फिर विनाश पक्का हैं तुम्हारा !!#BoycottDaburIndia #BoycottDabur#Dabur #DaburAd #KarwaChauth pic.twitter.com/9GaXmtdAQb
— Atul Aggarwal (विक्रमादित्य)® (@Atul_JaiShriRam) October 24, 2021
सोशल मीडिया पर इस तरह से फूट रहा यूजर्स का गुस्सा
करवाचौथ पर समलैंगिक लड़कियों का एड बनाकर धर्म को दूषित कर रहा डाबर।#AntiHinduDabur#BoycottDaburIndia@DaburIndia @DaburHoney_Ind
Do you have any sense and sensibility to show such lesbians advt during hindu festivals.
Shame on you @DaburIndia@ShefVaidya pic.twitter.com/3J6xlzGI1y— अनिल पाटिल (@anilpatil2015) October 25, 2021
हिंदू तेजा जाग रे !
जागो !
डाबर के गोल्ड ब्लीच के विज्ञापन में समलैंगिक जोडे को करवा चौथ मनाते दिखाया !
ऐसे हिन्दूद्रोही प्रतिष्ठान का बहिष्कार करना चाहिए ! pic.twitter.com/rw0o1kSZ21
— akgupta (@akg1201) October 25, 2021
#BoycottFem यह एक सोची समझी साजिश है हिंदुओं के त्योहारो को लेकर ।
बार बार कोई न कोई नपुंसक कंपनी डाबर जैसी ऐसी घटिया ads बनाती है।
में विरोध करता ही @NSO365— Shanti (@kratos18986) October 25, 2021
@DaburIndia @DaburHoney_Ind @DaburHairOils क्या ईसका असर डाबर के share पार होगा?
@NSEIndia https://t.co/j7rMfusZ0A— PARESH SATAM (@satam_paresh) October 25, 2021
बरसों की बनी बनाई ब्रांड वैल्यू का कचरा कर लिया। बॉयकॉट डाबर, पतंजलि के प्रोडक्ट्स ही खरीदें
— *ममता*🚩सत्यमेव जयते🚩 (मोदी का परिवार) (@brave_mam) October 25, 2021
https://twitter.com/mybharat12/status/1452458188968587264
हिंदू त्योहारों का ही क्यों बारंबार अपमान किया जाता है ? इसका गंभीरता से विचार करना चाहिए हर जागृत हिंदू ने, संपुर्ण बहिष्कार करना चाहिए डाबर का ✊🚩
हिंदूओं की सहनशिलता को हिंदूओं की कमजोरी समझा जा रहा है क्या ? आखिर कब तक खुली आंखो से हिंदूधर्म की विडंबना देखते रहोगे हिंदूओ ? pic.twitter.com/5B7eicnljR
— विजय उग्रेज (मोदी परीवार) (@Vijayy108) October 24, 2021