डाबर के विज्ञापन पर बवाल, Twitter पर फूटा लोगों का गुस्सा, MP के गृह मंत्री का बड़ा एक्शन

mp narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। करवाचौथ 2021 (karva chauth 2021) के दिन जारी हुए डाबर कंपनी के एक विज्ञापन (Dabur company advertisement) से बवाल मच गया है।सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का गुस्सा फूट रहा है।इसमें एक समलैंगिक जोड़ा करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। भारत के लोग इस धर्म और समाज को दूषित करने वाला बता रहे है।इधर, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर एक्शन लिया है और कार्रवाई की बात कही है।

15 लाख कर्मचारियों के DA और बोनस पर नई अपडेट, अक्टूबर में बढ़कर आएगी सैलरी!

दरअसल, डाबर के इस विज्ञापन में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ की तैयारी करते हुए दिखाई दे रही है। इसमें एक महिला दूसरी महिला के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है और दोनों त्योहार के महत्व और इसके पीछे के कारण पर चर्चा करती हुई नजर आ रही है। इस बीच एक और महिला इन दोनों की बातचीत में शामिल हो जाती है और दोनों को रात में पहनने के लिए एक-एक साड़ी देती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)