भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर सांची के उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है, सांची ने दही, मठा व लस्सी की कीमतें दो रुपये से लेकर चार रुपये तक बढ़ा दी है। पांच प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले 13 मई 2022 को सांची के दुग्ध उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थी। वहीं सांची घी की कीमतों में प्रति लीटर 160 रुपये की बढ़ोतरी की है।
यह भी पढ़ें… धमना रेत घाट पर सरसई पुलिस और माइनिंग की सयुंक्त कार्रवाई, अवैध रेत उत्खन्न कर रही पनडुब्बी को जलाकर किया नष्ट
यह बढ़ोतरी बीते आठ माह में बारी-बारी से की है। हाल ही में 21 जुलाई से एक लीटर सांची घी की कीमत 630 रुपये कर दी है। आठ माह पूर्व यह कीमत 470 रुपये थी। फिलहाल उपभोक्ताओं को आधा लीटर वाला दही 52 रुपये, 200 मिलीग्राम की पैकिंग वाला सादा दही 26 रुपये, पाली पैकिंग वाला दही 32 रुपये, आधा लीटर वाला सादा मठा 16 रुपये और 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये में मिल रही है। जीएसटी लागू होने के पहले तक इनकी कीमतें क्रमश: 50, 25, 30, 15 व 25 रुपये थी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की तरह प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर व ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघों ने भी दाम बढ़ा दिए है।