भोपाल।
शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दूसरा वोट क्लब खानूगांव में बनाया जाएगा। यहां घूमने वाले पर्याटकों एक वोट क्लब से दूसरे क्लब तक घुमाने के लिए बोट किराये पर ले सकेगे। कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने निगमायुक्त बी. विजय दत्ता को इस संबंध में एक पत्र लिखा है, जिसमें खानूगांव में वोट क्लब बनाने के निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों ने इसआदेश के पर तैयारी भी शुरू कर दी है। कलेक्टर ने जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने कहा है कि वोट क्लब बनाए जाने से खानूगांव में अवैध निर्माण भी नहीं हो सकेंगे।
तीन किलोमीटर का एरिया होगा विकसित
नगर निगम के अधिकारी संतोष गुप्ता के आनुसार खानूगांव में नए बोट क्लब के साथ तीन किमी के दायरे को विकसित किया जाएगा, ताकि तालाब की सुदरता अच्छी लगे। वोट क्लब को विकसित करने का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा।