भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश कैडर (MP Cadre) के दो आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ जाएंगे| गृह मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है| भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विनीत खन्ना (Vineet Khanna) और हिमानी खन्ना की सेवाएँ आगामी 3 वर्षों के लिये प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ राज्य को सौंपी हैं।
हिमानी खन्ना 2006 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की महिला आइपीएस हैं। उनके पति विनीत खन्ना भी IPS हैं, जो मूलत: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रहने वाले हैं। दोनों अधिकारियों को तीन वर्ष के लिए इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति (Inter state deputation) की गई हैं। जो कि जोइनिंग के दिन तीन वर्ष के लिए रहेगी| उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन लगाया था।
बता दें कि आईपीएस हिमानी खन्ना वर्तमान में ग्वालियर में डीआईजी (महिला अपराध) के रूप में तैनात हैं, जबकि विनीत खन्ना इस समय ग्वालियर में ही विशेष सशस्त्र बल में डीआईजी के रूप में पदस्थ हैं।