बोले कमलनाथ- कुपोषण से श्योपुर बेहाल, चीते छोड़ने के नाम पर PM मोदी और CM शिवराज यहाँ कर रहे इवेंट

Published on -
MP Election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पोषण आहार मामला इस बार मध्यप्रदेश में गूंजने वाला है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को फिर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पोषण आहार का मामला हम विधानसभा में उठाएंगे लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि वर्ष 2021 की रिपोर्ट में प्रदेश का श्योपुर ज़िला सबसे ज़्यादा कुपोषित ज़िले के रूप में सामने आया है। 21000 बच्चे कुपोषित, 5000 बच्चे अति कुपोषित, यह वहाँ की स्थिति है। पोषण आहार घोटाले के भ्रष्टाचार में भी श्योपुर सबसे आगे आया है और आज कुपोषण पर ध्यान देने की जगह मोदी जी और शिवराज श्योपुर इवेंट करने जा रहे है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क आएंगे। इसी दिन अफ्रीका से आ रहे चीतों का नेशनल पार्क में प्रवेश होगा। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से प्रोजेक्ट चीता के तहत चीते भारत लाए जा रहे हैं। पीएम के इसी दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : पिता बना हैवान, पुत्र की गला घोंटकर की हत्या, पत्नी का ससुराल चलने से इंकार गुजरा नागवार

 

कमलनाथ ने कहा कि सरकार को श्योपुर जाकर कुपोषण पर बात करना चाहिए ,पोषण आहार घोटाले पर बात करना चाहिये। पहले वहां से कुपोषण दूर करना चाहिए, पोषण आहार घोटाले पर बात करना चाहिए, चीते तो बाद में भी छोड़े जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में क्या हो रहा है उसमें मेरी कोई दिलचस्पी कभी नहीं है। हाँ कांग्रेस में कुछ होता है तो उनके पेट में दर्द होता है, भाजपा में कुछ भी होता है तो मेरे पेट में दर्द नहीं होता है। वही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर किए गए ट्वीट पर कमलनाथ ने कहा कि उमा भारती शराबबंदी पर बात करना चाहती है, नशा मुक्ति पर बात करना चाहती है तो भारत जोड़ो यात्रा में आए और अपनी बात रखे, इसलिये मेने उन्हें आमंत्रित किया है। भाजपा की पुरानी आदत है , वो मुद्दों से भटकाने में माहिर हैं।
वो कुपोषण पर बात नहीं करेंगे, नौजवानों की बात नहीं करेंगे, किसानों की बात नहीं करेंगे ,छोटे व्यापारियों की बात नहीं करेंगे, आज पीएससी के बच्चे परेशान है, उस पर बात नहीं करेंगे, बात करेंगे तो चीते पर, चीन पर, पाकिस्तान पर।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News