शिवराज पर कसा कमलनाथ ने तंज, ठेले पर कही यह बात

Published on -
कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने के भोपाल की सड़कों पर निकलने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है उन्होंने कहा की चुनाव आ रहे है और अब ‘शिवराज जी अब परमानेंट ठेला चलाएंगे’, जनता उन्हे समझ गई है, वो सिर्फ गुमराह करने की राजनीति कर रहे है।

यह भी पढ़ें… भूल भुलैया 2: रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन ने जीता दर्शकों का दिल, जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाए

भोपाल में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर कहा कि कांग्रेस चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, इसी पर चर्चा को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जा रह है। बैठक में चुनावों को लेकर होगी विस्तार से चर्चा होगी और इसके लिए चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। इसके साथ ही OBC आरक्षण को लेकर प्रदेश व्यापी बंद पर सियासत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम बंद का पूरा समर्थन करे रहे हैं, पिछड़े वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है, 50% से ज्यादा पिछड़ा वर्ग प्रदेश में है, हमने कहा था 27 परसेंट लेकिन सही तरीके से सुप्रीम कोर्ट में बात नहीं रखी, अब ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय होगा, कहीं पांच तो कहीं 7% आरक्षण मिलेगा, यह बड़ा प्रश्न है कि कितना आरक्षण हुआ और कितना मिलेगा,ओबीसी आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News