सिंधिया कमलनाथ के बयानों पर शिवराज की चुटकी, दिग्विजय ने किया बचाव

इंदौर/छिंदवाड़ा। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरने का बयान और उसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह बयान कि उतरना है तो उतर जाएं, बीजेपी को कांग्रेस पर चुटकी लेने का बढ़िया मौका मिल गया है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिर फुटव्वल कांग्रेस की संस्कृति है और कांग्रेसी यह सोच कर ही खुश है कि मेरी तो एक ही आंख फूटी, सामने वाले की दोनों आंखें फूट गई। शिवराज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आपस में कांग्रेसियों की इस लड़ाई से नुकसान मध्यप्रदेश को हो रहा है। कम से कम मेरे प्रदेश पर तो रहम करें कांग्रेसी।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि वह अकेले नहीं है, पूरी कांग्रेस उनके साथ है। हालांकि वचन पत्र एक साल के लिए नहीं पूरे पांच साल के लिए होता है और कमलनाथ जी एक-एक करके वचन पूरे कर रहे हैं। साथ ही दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस में पूरी तरह एकजुटता है और कमलनाथ जी के नेतृत्व में हम सब एक साथ कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दिग्विजय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक ऐसे समय में जब प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, 14 हजार करोड़ रुपए जीएसटी के काट लिए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News