भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे केकड़ा पार्टी बताया है। शिवराज उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर थे जहां खराब मौसम की वजह से उन्होंने नैनीताल हेलीपैड से ही यमुनोत्री की चुनावी सभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े…खंडवा : वनमंत्री विजय शाह कोर्ट में हुए पेश, जानें क्या है पूरा मामला
कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान और उठापटक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh) ने तंज कसा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कुछ दिन पहले किए गए ट्वीट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस तो केकड़ा पार्टी हो गई है। जिस तरह से केकड़ो में एक दूसरे को ऊपर ना चढ़ने देने की प्रतिस्पर्धा रहती है ऐसी ही प्रतिस्पर्धा कांग्रेस में चल रही है।
यह भी पढ़े…बड़ी खबर : कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध समाप्त
शिवराज ने कहा कि यदि किसी सभा में कांग्रेस के नेताओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री शब्द का प्रयोग कर दो तो 25 नेता उठकर खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस पर केदारनाथ हादसे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कभी विकास नहीं कर सकती बल्कि विनाश ही करती है। यमुनोत्री से भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ रावत के पक्ष में वोट मांगते हुए शिवराज ने कहा कि केदार ने विकास के तमाम कार्य कराए हैं और जब एक बार फिर पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो बीजेपी चौमुखी विकास करेगी।
यह भी पढ़े…श्रीनगर : बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर हुआ आतंकी हमला, पांच जवान घायल
शिवराज ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए पुष्कर धामी हैं और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जरूरत पड़ी तो मामा शिवराज भी एक आवाज देने पर खड़े हुए हैं। शिवराज ने कहा कि उत्तराखंड में धामी की सरकार हर घर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाएगी। कांग्रेस में तो पानी नहीं बचा और उससे कोई उम्मीद ही नहीं। इसके साथ ही शिवराज ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जबरन लव जिहाद करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर उन्हें 10 साल के लिए जेल में डाल दिया जाएगा।