भोपाल। सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भोपाल गेट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह, गैस राहत मंत्री आरिफ अकील, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद पंचायत अध्यक्ष श्री ईसरानी ने दोनों मंत्रियों को ईदगाह हिल्स की समस्याओं से अवगत कराया, लंबे समय से जर्जर ईदगाह हिल्स की खराब सड़कों और मर्जर की समस्या से परेशान लोगों की समस्याओं का जिक्र छेड़ा। जिसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह गैस राहत मंत्री आरिफ अकील को स्वयं गाड़ी चलाकर सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव और कलेक्टर सुदाम पी खाड़े भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद अकील ने क्षेत्र की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का वादा किया।
7 अप्रैल को निकलेगा चेती चांद का जुलूस :
उक्त कार्यक्रम के बाद पंचायत द्वारा रिज रोड स्थित कबीर की कुटिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 7 अप्रैल को शाम 5 बजे चेती चांद के अवसर पर एक विशाल जुलूस निकालने की बात कही गई। यह जुलूस सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर भोपाल टॉकीज, सैफिया कॉलेज रोड, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए रविन्द्र भवन पर जाकर समाप्त होगा। यह जुलूस भारत के सभी सिंधी संतों के सानिध्य में निकाला जाएगा। वहीं इस बार 6 अप्रैल चेती चांद के अवसर पर सभी मौहल्ला पंचायतें भी कई अपने अपने क्षेत्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। इस अवसर पर कोलार पंचायत के नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक बूलचंदानी और टीला जमालपुरा के अध्यक्ष हंसराज कृपलानी का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सिंधी समाज द्वारा कबीर कुटिया में भी 2 मिनट का मौन रखकर सीआरपीएफ के 44 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मोमबत्ती जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया।