भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की जेलों में रक्षा बंधन पर बहनों की आवाजाही पर लगी रोक हटा दी गई है, गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह ऐलान किया है, हालांकि आज रक्षाबंधन के मौके पर बड़ी संख्या में प्रदेश की जेलों में बहने अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची थी लेकिन कोई आदेश न होने के चलते उन्हे कैदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधने जेल में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली थी, जिसके बाद कई जगह बहनों की नाराजगी और हंगामे की खबरे भी सामने आई थी, लेकिन अब डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि आज और कल बहनें अपने कैदी भाइयों को जेल में जाकर राखी बांध सकेगी।
यह भी पढ़ें…. Indore : कैदी भाइयों को नहीं बांधने दी राखी, फूटा बहनों का गुस्सा, सेंट्रल जेल के बाहर किया चक्काजाम
हालांकि गुरुवार को जब तक आदेश जारी होता तब तक जेल नियम के अनुसार कैदियों से मिलने से मिलने का समय निकल चुका था लेकिन शुक्रवार को बहने अपने कैदी भाईयों से मुलाकात कर सकेंगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कुछ जेल में बहनो को अपने भाइयों को राखी बांधने में दिक्कत आई है, मैंने तत्काल ACS जेल और DG जेल को निर्देश दिये है।