भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma 1986 batch) विशेष महानिदेशक (Special Director General) को जारी स्पष्टीकरण सूचना का प्राप्त जवाब असंतोषजनक और असमाधानकारक पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। घरेलू हिंसा और नैतिक पतन के प्रथम दृष्टया कदाचारण के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस मुख्यालय (Police HQ) नियत किया गया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) अपनी पत्नी से बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। पुरुषोत्तम शर्मा पर आरोप लग रहे थे कि उन्हें उनकी पत्नी ने घर के बाहर आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था, वह किसी दूसरी महिला एंकर के साथ थे। इसके बाद जब पुरुषोत्तम शर्मा घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस मारपीट के दौरान पुरुषोत्तम शर्मा के हाथ में चोट भी आई है। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि उनके निजी मामलों के बीच वो न आएं, यह मामला गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि उनके बेटे, जो कि आईआरएस (IRS) बताए जा रहे हैं, ने इस वीडियो के साथ गृहमंत्री, मुख्यसचिव और डीजीपी के पास शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। घटना के बाद पुरुषोत्तम को पद से हटा दिया गया है। उनका लोक अभियोजन संचालनालय से डीजी गृह विभाग मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया और गृह विभाग ने नोटिस जारी कर आज शाम कर जवाब तलब करने को कहा था।
महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस, 5 अक्टूबर को होना होगा हाजिर
ये मामला राज्य महिला आयोग भी पहुंच गया है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि जिस तरह से वीडियो में डीजी अपनी पत्नी को पीटते नजर आ रहे हैं, वह बेहद आपत्तिजनक है। शोभा ओझा ने कहा कि हमने डीजी को नोटिस जारी कर दिया है, शर्मा को 5 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा है। उनके जवाब देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज एंकर पहुंची थी थाने, कहा- मेरी नौकरी दांव पर
सीनियर आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा (IPS Purushottam Sharma) के मामले में न्यूज एंकर महिला ने पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें लिखा है कि DG साहब मेरे पिता तुल्य है, मैं एक प्रतिष्ठित परिवार से हूं और मेरा 11 साल का बेटा भी है। पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण मेरा अधिकारियों और राजनेताओं के साथ उठना बैठना है। मेरी नौकरी दांव पर है, साथ ही उसने डीजी की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने आगे लिखा है कि डीजी साहब घर के पास से गुजर रहे थे , फोन आया तो मैंने चाय ऑफर की थी, उनकी पत्नी ने कुछ समझ लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद चैनल में मेरी नौकरी अब दांव पर लगी है। सोशल मीडिया तथा मीडिया मैं वायरल वीडियो के चलते मेरी निजता का हनन हुआ है। कृपया उचित कार्रवाई करें।
बेटी उतरी समर्थन में
वहीं मामला गर्माने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपने पिता के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार की बात लिखी थी। खुद पुरुषोत्तम शर्मा कह चुके हैं कि वे हर संभव अपने परिवार को एक सूत्र में बांधे जाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं और हर संभव उन्होंने यही कोशिश की है कि परिवार में एकता बनी रहे। उनकी बेटी के लिखे पत्र में भी इस बात की पुष्टि होती है जिसमें उसने अपनी मां के ऊपर पिता के ऊपर बेवजह शक करने, उनके साथ मारपीट करने ,दुव्यवहार करने की अनेक घटनाओं का उल्लेख किया है। बेटी ने अपने पत्र में मां को गंभीर रूप से मानसिक शक्की भी बताया है।