भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। और आखिरकार इंदौर के बाद छिन्दवाड़ा में भी ओमिक्रान का केस कन्फर्म हुआ है, नीदरलैंड से लौटी 26 साल की युवती ओमिक्रान से संक्रमित पाई गई है। युवती को सर्दी खांसी के हल्के लक्षण थे, हालांकि युवती नीदरलैंड से लौटने के बाद छिन्दवाड़ा में अपने घर में ही क्वारंटाइन थी, लेकिन ओमिक्रान कि पुष्टि होने के बाद युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है, वही युवती के परिवारजनो के भी सैंपल लिए गए है। युवती की हालत फिलहाल बिल्कुल सामान्य है। छिन्दवाड़ा में ओमिक्रान के इस केस के बाद अब प्रदेश में कुल 11 मामले हो गए है, इससे पहले इंदौर में अब तक 10 मामले ओमिक्रान के सामने आए है।
यह भी पढ़े.. फिर बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी, उपभोक्ता 21 जनवरी तक दर्ज करवा सकते है आपत्ति
वही 2022 के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी साफ कर दिया कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। सी एम ने खुद प्रदेशवासी से अपील की सतर्क रहें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे। इसका मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं। कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुरूप व्यवहार करना है। आत्मनिर्भर भारत बनाना है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना है। रोजगार के अवसरों का सृजन करना है। मुख्यमंत्री लगातार कोरोना समीक्षा बैठक ले रहे है और अधिकारियों से पूरे प्रदेश में कोरोना के लिए किए गए इंतज़ामों की समीक्षा कर रहे है।