डकैतों का मूवमेंट रोकने हाईटेक हथियार और स्पीड बोट से होगी चंबल की पेट्रोलिंग

Avatar
Published on -
-Stop-the-movement-of-dacoits-with-hightech-weapon-and-speed-boat-petroling-of-chambal

भोपाल। संगीन अपराधों के लिए बदनाम भिंड में चंबल नदी की हाईटेक हथियार और स्पीड बोट से निगरानी शुरू होने जा रही है। जिससे उप्र सीमा से अपराधी नदी से होकर जिले में प्रवेश आसानी से नहीं कर पाएं। भिंड एसपी ने नदी की पेट्रोलिंग के लिए हथियार और बोट का प्रस्ताव पीएचक्यू भेजा है। 

एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के मुताबिक स्पीड बोट और नदी की पेट्रोलिंग में उपयोग होने वाले अन्य उपकरणों को मंगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव में 2 स्पीड बोट, नाइट विजन डिवाइस, ड्रेगन ट्रॉर्च, एंटी फॉग ट्रॉर्च, जीपीएस, सर्च लाइट और हाईटेक दूरबीन मंगाने का उल्लेख किया जा रहा है। पेट्रोलिंग के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्पीड बोट से पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस पार्टी पर एमपी-5 गन, स्मॉलर मशीन और इंसास राइफल रहेंगी। एसपी के मुताबिक स्पीड बोट से नदी में पेट्रोलिंग प्रदेश में पहली बार भिंड में ही होगी। अभी सिर्फ कर्नाटक में ही कोस्टल पुलिस पेट्रोलिंग होती है। भिंड जिला भूगौलिक रूप से उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा है। यहां चंबल, क्वारी, सिंध, पहुंज और बेसली नदी हैं। उत्तरप्रदेश के बदमाश और डकैत चंबल और सिंध नदी के रास्ते जिले की सीमा में घुस आते हैं। इनके मूवमेंट से नदी के किनारे के गांव में रहने वाले लोगों को खतरा रहता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News