भोपाल। फराज़ मुस्तफा।
राजधानी के एशबाग इलाके से बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता छात्र के मोबाइल फोन से ही उसे कॉल कर लाखों रूपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्र के अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस टीम लगातार उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है। लड़के को जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा।
सीएसपी सलीम खान के अनुसार 20 वर्षीय युवक एशबाग का रहने वाला है। वह निजि कॉलेज से बी.कॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता प्राइवेट ड्रायवरी करते हैं। करीब दस दिन पहले घर से बिन बताए निकला था। इसके बाद से ही रहस्यमय हालातों में लापता हो गया। उसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पिछले करीब तीन दिनों से लड़के के मोबाइल से अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा उसके परिजनों को कॉल किया जा रहा है। उनसे लाखों रूपए की फिरौती की मांग की जा रही हैै। बीती रात करीब आठ बजे भी उसके पिता के मोबाइल पर फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने कॉल किया। जिसके बाद में पुलिस टीम एक्टिव हुई और अपहत को मुक्त कराने के प्रयासों में जुट गई। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशों अनुसार स्टेशन बजरिया,जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने के स्कॉड के पुलिसकर्मी थाना ऐशबाग में एकत्र हो गए थे। इसी के साथ सीएसपी सलीम खान और तीनों थानों के प्रभारी भी इसी थाने में का नेत्रित्व कर रहे थे। एक संभावित ठिकाने पर दबिश दी गई थी। हलांकि वहां अपहत और आरोपी दोनों नहीं मिले। देर रात एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी ऐशबाग थाने पहुंचे थे। जहां से वह टीम को अहम आदेश और निर्देश देकर रात करीब 11:30 बजे थाने से रवाना हो गए थे।