अधिकारियों की फर्जी एवं कूटरचित आपत्तिजनक चैट की स्क्रीन शॉट बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद प्राथमिक जांच में पुलिस को सबूत मिले कि फर्जी एवं मनगढ़ंत स्क्रीन शॉट से शिकायतकर्ता तथा उनके अधिकारीगण का कोई लेनादेना नहीं है।

arrest

BHOPAL NEWS : आला अधिकारी की फर्जी एवं कूटरचित आपत्तिजनक चैट की स्क्रीन शॉट बनाकर वायरल करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले का मुख्य अभियुक्त रमनवीर अरोरा फरार है।

अधिकारियों की फर्जी एवं कूटरचित आपत्तिजनक चैट की स्क्रीन शॉट बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह है मामला

01 फरवरी  को सेडमेप भोपाल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महिला अधिकारी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत की कि स्वयं के एवं उनके एक वरिष्ठ अधिकारी  के मध्य असत्य, एवं काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने एवं ख्याति को धूमिल करने की दृष्टि से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुर्भावना एवं रंजिशवश सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसारित किया जा रहा है जिससे अत्यधिक बदनामी एवं मानहानि तथा मानसिक वेदना हो रही है जिसे रोका जाना आवश्यक है।

पुलिस ने मामलें को लिया गंभीरता से 

मामला सामने आने के बाद प्राथमिक जांच में पुलिस को सबूत मिले कि फर्जी एवं मनगढ़ंत स्क्रीन शॉट से शिकायतकर्ता तथा उनके अधिकारीगण का कोई लेनादेना नहीं है ऐसे असामाजित तत्वों का पता लगाया जाकर उनके विरूध्द कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाये। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त अपराध को अविलंब अज्ञात आरोपी का पता लगाकर कही से भी खोजकर गिरफ्तार कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य आरोपी फरार 

निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के मार्ग दर्शन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर तत्काल सक्रिय किया गया जिनके द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकि साधनो/संसाधनों के आधार पर पता लगाया कि इंदौर के रहने वाले जावेद मोहम्मद पिता शफी मोहम्मद खान ने अपने सेठ रमनवीर सिंह अरोरा के कहने पर उक्त फर्जी कूटरचित स्क्रीन शॉट, एप के माध्यम से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसे क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,मामले में अनुसंधान एवं फरार मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम 

पकड़ा गया आरोपी जावेद मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी म.न 17 राजा मार्ग,धार हाल पता, म.न 249 सिल्वर नगर, मोहम्मद इसरार का मकान, गली नं 2 थाना खजराना का रहने वाला है, आरोपी ने कक्षा -5 वीं तक पढ़ाई की है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News