Wed, Dec 31, 2025

पिता को अपने बेटे को लिव-इन-पार्टनर से अलग करना पड़ा भारी, युवती ने करवाया रेप का मामला दर्ज

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पिता को अपने बेटे को लिव-इन-पार्टनर से अलग करना पड़ा भारी, युवती ने करवाया रेप का मामला दर्ज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, कि जिसने भी सुना सोचने पर मजबूर हो गया, दरअसल भोपाल में रह रहे अपने बेटे के रूम में अचानक जब पिता पहुंचे तो देख कर हैरान रह गए कि बेटा एक लड़की के साथ किराये के मकान में रह रहा है, पिता ने बेटे से पूछा कि यह लड़की कौन है तो बेटे का जवाब सुनकर पिता हैरान रह गए, बेटे ने बताया कि लड़की उसकी लिव-इन-पार्टनर है, यानि बिना शादी के साथ रहने वाली प्रेमिका, पिता बेटे की बाते सुनकर हैरान रह गया।

यह भी पढ़े.. निवाड़ी : ओरछा के निजी होटल में हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

बेटे के मुँह से इस तरह की बाते सुनकर पिता न सिर्फ दंग रह गए बल्कि उन्होंने उसी समय बेटे का हाथ पकड़ा और उसे लेकर स्टेशन रवाना हो गए और फिर राजगढ़ ले आए। पिता ने मकान मालिक को सारी बाते बताई और फिर मकान खाली कर दिया। हालांकि इस दौरान बेटे के साथ रहने वाली युवती ने विरोध जताया लेकिन लड़के ने उसे उस वक़्त चुप रहने की सलाह दी और कहा की जैसे ही घरवालों का गुस्सा शांत होगा वह वापस युवती के पास आ जाएगा, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब लड़के का फोन युवती को नहीं आया तो उसने उसके खिलाफ निशातपुरा थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया।  फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, मूलत: गंजबासौदा, विदिशा की रहने वाली युवती की इंदौर में जॉब के दौरान राजगढ़ के रहने वाले गोविंद यादव से दोस्ती हो गई। थोड़े दिन बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच मार्च 2021 में दोनों इंदौर से भोपाल में रहने आ गए। इंडस रेसीडेंसी में फ्लैट लेकर साथ रहने लगे। इसी बीच दिसंबर में गोविंद के पिता अचानक बेटे के फ्लैट पर पहुंचे।

यह भी पढ़े.. Beijing Winter Olympics 2022:- आरिफ़ खान ने पार किया 45 वां जाइन्ट स्लैलम , मार्को ऑरडर्मेट ने जीता स्वर्ण पदक

उन्होंने देखा कि बेटे के साथ युवती रह रही है। उन्होंने बेटे से युवती के बारे में पूछा। बेटे ने बताया कि पापा वह मेरी लिव-इन-पार्टनर है। पिता यह सुनकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत ही बेटे का सामान पैककरा उसे अपने साथ राजगढ़ ले गए। इधर, माहभर से युवती उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि गोविंद एमआर है। इससे पहले उसने एक अन्य युवती से लव मैरिज की थी। उस युवती को भी धोखा दे चुका है। कोर्ट में केस चल रहा है।

मौसेरे भाई पर छेड़छाड़
युवती ने पुलिस को बताया कि गोविंद के साथ उसका मौसेरा भाई दीपक भी रह रहा था। दीपक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने दीपक को भी मामले में आरोपी बनाया है। युवती का कहना है कि छेड़छाड़ की बात उसने गोविंद को भी बताई थी, लेकिन गोविंद उसकी बात अनसुनी करते हुए अपने भाई की तरफदारी करने लगा। फिलहाल अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।