MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

तेज रफ्तार बस पलटी, हादसे में 2 स्कूली बच्चों की मौत, कई घायल

Published:
तेज रफ्तार बस पलटी, हादसे में 2 स्कूली बच्चों की मौत, कई घायल

पन्ना। जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज  रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 2 स्कूली बच्चों की मौत हो गई वहीं 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें 5 की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज अल्पताल में जारी है। ये हादसा  पहाड़ी खेरा मार्ग पर  हुआ है। पुलिस के मुताबिक बस पहाड़ीखेरा से पन्ना की ओर आ रही थी तभी बस बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे। घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं। मरने वालों की पहचान रामभरोसे और लक्ष्मण यादव ग्राम गजना धरमपुर के रूप में हुई। छात्रों का कहना है कि ड्राइवर की  लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ।