उपलब्धियों भरा रहा भोपाल रेल मण्डल का वर्ष 2023 का सफर

The journey of the year 2023 for Bhopal Railway Division : वर्ष 2023 के समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बाकी है, भोपाल रेल मण्डल के लिए वर्ष 2023 उपलब्धियों से भरपूर रहा, इस साल भोपाल रेल मण्डल को न सिर्फ वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल स्टेशन पहुंचे, वही कई नई रेल परियोजनाओ की भी इस साल यहाँ शुरुआत की गई, शुक्रवार को इन्ही उपलब्धियों की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया नें दी।
यात्री सुविधाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण-
1.दिनांक 01.04.2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रानी कमलापति और नई दिल्ली के बीच पश्चिम मध्य रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
2. दिनांक 12.04.2023 को भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव प्रदान का शुभारंभ माननीय सांसद सागर श्री राजबहादुर सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस के 12.40 बजे बीना स्टेशन आगमन पर स्वागत एवं झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया गया।
3. दिनांक 13.04.2023 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी पहल के तहत भोपाल (समन्वय भवन) में रोजगार मेला-4 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के 326 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गयी। माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मेले को भी माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअली संबोधित किया गया।
4. दिनांक 18.04.2023 को भोपाल मंडल में विभिन्न गतिविधयों जैसे हेरिटेज वॉक, हेरिटेज डिस्पले, सेमिनार आदि के द्वारा विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें उत्साहपूर्वक भागीदारी दी।
5. दिनांक 30.04.2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी के “मन की बात” के 100वें एपिसोड के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए स्टेशनों पर बैनर, स्टैन्डी और स्क्रीन प्रदर्शित किये गए |
इस एपिसोड को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और सुना।
6. दिनांक 05.05.2023 को माननीय विधायक कोलारस श्री बीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस के कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुंचने पर स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया।
7. दिनांक 07.05.2023 को दिल्ली-मुम्बई एवं दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेल मार्ग सहित अन्य सभी प्रतिष्ठित मार्गो को जोड़ने वाले भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण माननीय चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री विश्वास सारंग एवं माननीया सांसद भोपाल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया।
8. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल द्वारा वर्ष 2023 -24 के दौरान ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय कार्य किये गए हैं। जिससे ऊर्जा उत्पादन के साथ साथ रेल राजस्व की भी बचत हो रही है।

मण्डल मे लगभग 1060 BLDC पंखे प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन/सर्विस बिल्डिंग में लगाए गए। ये पंखे कन्वेन्शनल पंखों से कम बिजली खपत करते है। इन पंखों के इस्तेमाल से वर्ष में लगभग रुपये 13 लाख की बचत होगी। नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से कार्य करते हुए 13 स्टेशनों (माथेला, खिरकिया, टिमरनी, बनापुरा, छनेरा, अशोनगर, मुंगावली, शाजापुर, मंडीबामोरा, कंजिया, गुलाबगंज, मंडीदीप एवं गंजबासोदा) में 5KW का सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया। इनसे लगभग 8380 यूनिट्स प्रति माह बिजली पैदा हो रही है। इस प्रकार इससे लगभग अनुमानित 9 लाख रुपए सालाना की बचत होगी।
9.. दिनांक 27.06.2023 को माननीय प्रधानमंत्री नें भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रानी कमलापति-जबलपुर, रानी कमलापति-इंदौर, गोवा (मडगांव)-मुंबई, रांची-पटना और धारवाड़-बेंगलुरु के बीच वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं, जो मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक की राजधानियों को जोड़ती हैं। 27 जून 2023 का दिन भारतीय रेल में एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना जब मननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के पांच नए एवं उन्नत संस्करणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
10 दिनांक 30.07.2023 को मंडल वाणिज्य नियन्त्रण कार्यालय में स्थापित केन्द्रीयकृत जन-उद्घोषणा प्रणाली” का शुभारंभ किया गया। यह एक अभिनव पहल है, जो केन्द्रीयकृत जन-उद्घोषणा प्रणाली में इंटरनेट के माध्यम से मंडल-मुख्यालय, सभी ‘वे साईड स्टेशनों’ से जुड़ा है और मंडल के किसी भी स्टेशन या स्टेशनों के समूह या सभी स्टेशनों पर एक साथ, आडियो संदेश का प्रसारण यहीं से ही किया जा सकता है।
11. दिनांक 06.08.2023 को माननीय प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत विकसित किए जाने वाले भोपाल मण्डल के 11 स्टेशनों- संत हिरदारामनगर, विदिशा, इटारसी, बानापुरा, हरदा, गंज बासौदा, गुना, रुथियाई, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी स्टेशन) पर स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुचारू पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचारी क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के अनुकूल भवन आदि शामिल हैं।
12. दिनांक 14.08.2023 को रानी कमलापति स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा प्रदर्शनी का अनावरण किया गया |
13. दिनांक 23.08.2023 को माननीय सांसद देवास, श्री महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा शाजापुर स्टेशन पर 05 जोड़ी गाड़ियों के ठहराव का शुभारंभ किया गया। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वार भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, 22193/22194 दौंड-ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस, 22195/22196 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया गया है।
14. दिनांक 24.08.2023 को माननीय सांसद, विदिशा श्री रमाकांत भार्गव जी द्वारा बुदनी स्टेशन पर पँचवेली एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया। रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस का दिनांक 24.08.2023 से बुदनी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।
15. दिनांक 28.08.2023 को माननीय सांसद, गुना डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव द्वारा गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया|
16 . दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया | इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय आह्वान पर 01 अक्टूबर को पूरे भोपाल मण्डल में अधिकारियों, कर्मचारियों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर श्रमदान करके साफ सफाई सुनिश्चित की गयी|
17 . दिनांक 01.10.2023 को वन्दे भारत ट्रेन में साफ-सफाई के लिए “14 Minute Mracle योजना” का सफल कार्यान्वयन किया गया| गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों के उतरने के उपरांत सफाई के लिए नामित वन्दे वीरों द्वारा 14 मिनट में सभी कोचों की सफाई कर इस योजना को सफल बनाने में योगदान दिया गया।
18. दिनांक 18.09.2023 से 29.09.2023 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। इसके साथ ही वर्ष के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा गया।
19. दिनांक 07.10.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 16.35 बजे पहुँचने पर माननीय विधायक भोजपुर श्री सुरेंद्र पटवा द्वारा ओबेदुल्लागंज स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ियों के ठहराव का शुभारंभ किया गया ।
20. . दिनांक 23.11.2023 को पमरे महाप्रबंधक ने भोपाल-बीना रेल खंड में रेल विकास कार्यों, संरक्षा सम्बन्धी कार्यों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
21 . दिनांक 24.11.2023 पमरे महाप्रबंधक ने मंडल के अधिकारियों के साथ संरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेल सरंक्षा एवं सुरक्षा और समय-पालन सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। यह बैठक रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने और यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गयी।

22 . दिनांक 09.12.2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा बरखेड़ा-बुदनी स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बरखेड़ा से बुदनी के मध्य तिहरीकरण रेल लाइन पर विद्युत इंजन से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता और स्पीड ट्रायल से संतुष्ट होकर इस खण्ड पर 75 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति दी गयी

बीना स्टेशन परिसर में खुलेगा जन औषधि केंद्र
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) के माध्यम से रेल यात्रियों को सस्ती एवं उपयोगी जनरिक दवाइयाँ रेल परिसर में उपलब्ध कराने हेतु भोपाल मंडल द्वारा ई-ऑक्शन के माध्यम से बीना स्टेशन पर जन औषधि केंद्र हेतु प्रस्ताव आमंत्रित कर “प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, तिरुपति” के साथ तीन वर्ष की अवधि हेतु अनुबंध किया गया है।
बीना स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र हेतु स्टॉल के निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। स्टॉल बनने के उपरांत जन औषधि केंद्र प्रारम्भ किया जायेगा। इस स्टॉल से यात्रियों को आकस्मिक स्थिति में जेनरिक दवाइयाँ उपलब्ध हो सकेगी।

 

एक स्टेशन -एक उत्पाद-
वोकल फॅार लोकल को बढ़ावा मिलेगा, आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर।
भोपाल मण्डल में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत पंद्रह दिनों की अवधि के लिए मण्डल के 14 स्टेशनो पर 20 स्टाल/ कियोस्क स्थापित किया गया है। इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्पों हथखरघा सामग्रियों जैसे स्थानीय एरिया में प्रचलित उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, हैंडलूम, शौपीस, साड़ियाँ इत्यादि को बढ़ावा देने के उदेश्य से हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, रानी कमलापती, विदिशा, गंज बासोदा, बीना, अशोक नगर, गुना, बानापुरा, शिवपुरी, रूठीयाई तथा संत हिरदराम नगर स्टेशनो पर प्रदर्शनी स्टाल हितग्राहियों द्वारा संचालित किया जा सकता है। भोपाल में 3, रानी कमलापति में 3, इटारसी में 2 तथा नर्मदापुरम में 2 स्टाल स्थापित किए गए है। इस हेतु इक्छुक स्थानीय एनजीओ, कारीगर संघ, स्व सहायता समूह अपना आवेदन रु 1000/- एनएसजी 1, 2, 3 तथा 4 स्टेशनो तथा रु 500/- एनएसजी 5 तथा 6 स्टेशनो टोकन राशि सहित संबन्धित स्टेशन प्रबन्धक कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। शेष 46 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉलों की स्थापना शीघ्र की जा रही है।
यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा-
रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा किए गए सराहनीयकार्य।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को रेलवे संपत्ति, यात्रियों और उनसे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिसे रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा वर्ष 2023 के 11 माह (दिनांक 01.01.2023 से 30.11.2023 तक) में विभिन्न अभियानों के तहत सफल अंजाम दिया गया।
01- मिशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशनों पर यात्रियों के छुटे हुए सामान को मिशन अमानत के तहत सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 358 यात्रियों का कुल कीमत रुपये 1,14,00,145/सकुशल यात्रियों को सुपुर्द किया गया।
02- मिशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसरो में परिजनो से बिछड़े/घर से भागे नाबालिग बच्चों को मिशन नन्हे फरिश्ते के तहत सतत् कार्यवाही करते हुए 163 बच्चों को चाईल्ड लाईन/परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
03- रेल सम्पति की चोरी करने वालों के विरूध्द कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसर में रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले के विरुद्ध सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 94 प्रकरण दर्ज कर 229 व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर रुपये 14,44,234/- की रेल सम्पत्ति बरामदगी की गई।
04- रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 14133 प्रकरण दर्ज कर कुल रुपये 1,30,51,068/- जुर्माना वसूला गया तथा 124 आरोपियों को जेल भेजा गया।
05- टिकटों की काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत 69 प्रकरण दर्ज कर 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं रुपये 295000/- जुर्माना वसूला गया।
06- अवैध वेन्डरों के विरुद्ध कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा ट्रेनों/स्टेशन परिसरों में अवैध रूप से खान-पान विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कुल 7553 प्रकरण दर्ज कर कुल रुपये 83,01,045 जुर्माना वसूला गया।
07- यात्री सामान की चोरी के विरुद्ध कार्यवाही- रेल सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा भारतीय दण्ड संहिता के तहत कुल- 89 प्रकरणों को हल करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस/विभाग को सुपुर्द किया गया।
08- अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेषन परिसर/सेक्शन में अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 2385 प्रकरण दर्ज कर 2259 व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर कुल रुपये 15,40,595/- का जुर्माना वसूला गया।
09- आपरेशन सतर्क- रेल से मादक पदार्थो एवं शराब के अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत रेल सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा 24 मामलो में कुल कीमत रुपये 3,42,840/- के मादक पदार्थ/शराब को जप्त कर संलिप्त 14 व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस/जीआरपी/आबकारी विभाग को सुपुर्द किये गये।
10- रेल सीमा में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द तम्बाकू एक्ट के तहत कार्यवाही- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल सीमा में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तम्बाकू एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 4201 रसीदे काटी गई एवं रुपये 8,40,200/- का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में जमा किया गया।
11- ऑपरेशन मातृशक्ति- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा मिशन मातृशक्ति के तहत गर्भवती महिला यात्रीयों की सुरक्षा हेतु ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर मे 03 गर्भवती महिला यात्री की डिलेवरी कराई गई तथा उचित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई।
12- जीवन रक्षा- रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के अंतर्गत ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में 22 व्यक्तियों की जान बचाई गई।
ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अग्रसर भोपाल मंडल।
भोपाल मण्डल में ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न कार्य करते हुए राजस्व की बचत की जा रही है।
मण्डल मे लगभग 1060 BLDC पंखे प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन/सर्विस बिल्डिंग में लगाए गए। ये पंखे कन्वेन्शनल पंखों से कम बिजली खपत करते है। इन पंखों के इस्तेमाल से वर्ष में लगभग रुपये 13 लाख की बचत होगी।
नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से कार्य करते हुए 13 स्टेशनों (माथेला, खिरकिया, टिमरनी, बनापुरा, छनेरा, अशोनगर, मुंगावली, शाजापुर, मंडीबामोरा, कंजिया, गुलाबगंज, मंडीदीप एवं गंजबासोदा) में 5KW का सौर ऊर्जा संयत्र लगाया गया। इनसे लगभग 8380 यूनिट्स प्रति माह बिजली पैदा हो रही है। इस प्रकार इससे लगभग अनुमानित 9 लाख रुपए सालाना की बचत होगी।
इसके अतिरिक्त विंड सोलर हाइब्रिड प्लांट शिवपुरी, पनिहार, भोपाल, पाडरखेड़ा, विदिशा स्टेशन पर लगाए गए है, जो कि भोपाल मण्डल का एक और नवकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया कदम है।
भोपाल मण्डल मे विभिन्न स्थानों पर कुल 1 MW सौर ऊर्जा संयत्र पूर्व से ही संचालित है, जिनसे लगभग वर्ष मे 13 लाख यूनिट्स का उत्पादन हो रहा है एवं लगभग 44 लाख रुपए सालाना की बचत हो रही है।
मंडल के 12 स्टेशनों (हरदा, नर्मदापुरम, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, साँची, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, व्यावरा राजगढ़, शिवपुरी) में 30-70 सर्किट ऑटोमेशन का कार्य भी किया गया है, जिससे ट्रेन आने पर ही प्लेटफार्म की लाइट 100 प्रतिशत जलेगी और ट्रेन जाने पर 70 प्रतिशत लाइट स्वतः ही बंद हो जाएगी। इस व्यवस्था में सभी प्लेटफार्म की लाइट्स को होम एवं स्टार्टर सिग्नल से सफलता पूर्वक जोड़ा गया है। इसके अनुसार जब ट्रेन होम पर आएगी और उसे जैसे प्लेटफार्म पर आने के सिग्नल मिलेंगे वैसे ही प्लेटफार्म की 100% लाइट्स जल जाएंगी और जब तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रहेगी तब तक सभी लाइट्स जलती रहेंगी और जब गाडी को स्टार्टर सिग्नल मिलेंगे और उसके बाद ट्रेन स्टार्टर सिग्नल से जैसे ही गुजरेगी वैसे ही लाइट्स 70% स्वतः ही बंद हो जाएगी।

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार, प्रत्येक राज्य में एक शहर को नेट ज़ीरो सौर शहर के रूप में विकसित किया जाना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश ने सांची को नेट जीरो सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। जिसके तहत सांची स्टेशन पर सभी रेल्वे इन्स्टालैशन को सौर ऊर्जा से चलित करने के उद्देश्य से सांची पर 50 kw का रूफ़टॉप सोलर प्लांट लगाया गया है, जो कि मई 2023 से कार्यरत है। इसमे जो भी बिजली MPSEB से खरीदी जा रही थी अब वह पूरी ऊर्जा का उत्पादन सौर संयत्र से हो रहा है। अतः यह एक नेट ज़ीरो स्टेशन बन गया है, अर्थात जितनी विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता है, वह बाहर से ना लेकर स्वयं उत्पादन कर रहा है। जिसके अंतर्गत इस प्लांट से लगभग 6000 यूनिट्स प्रति माह बिजली उत्पादन व लगभग रुपये 3.5 लाख प्रति वर्ष की बचत अपेक्षित है। इस प्रकार का प्रयोग राज्य के साथ पश्चिम मध्य रेल में प्रथम है।

अमृत भारत स्टेशन योजना
इनके अतिरिक्त रेसको मोड पर लगभग 650 KW के सौर ऊर्जा संयत्र लगाए जाने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। ऊर्जा संरक्षण एवम नवकरणीय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने की दिशा मे कार्य करते हुए मण्डल के सभी छोटे स्टेशन पर भी 5 KW के सोलर प्लांट लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जो स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं, भविष्य में उन स्टेशन पर भी सौर ऊर्जा संयत्र लगाकर ऊर्जा संरक्षण किया जाएगा।

भोपाल मण्डल की आय में वृद्धि-
1.भोपाल मण्डल के बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट के अधिकारियों द्वारा किये गए निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तिय वर्ष 2023 (माह अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 तक) में आयशर ट्रैक्टर एवं महेन्द्रा पिक अप एनएमजी डिब्बे में लोड कर 60 रेक भेजे गये। इससे मण्डल के राजस्व में कुल रुपये 3.83 करोड़ की बढोत्तरी दर्ज हुई है।
2.वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से नवम्बर 2032 तक) में मण्डल को सकल आय रुपये 1370.31 करोड़ प्राप्त हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त सकल आय रुपये 1263.83 करोड़ से 8.43 प्रतिशत अधिक है।
3.टिकट चेकिंग से प्राप्त आय-माह अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 तक चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के 500800 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 31.24 करोड़ रेल राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में पकड़े गए 562370 मामलों से प्राप्त आय रुपये 37.17 करोड़ से क्रमशः -10.95 प्रतिशत एवं -15.95 प्रतिशत अधिक है।
4.माल लदान से आय-भोपाल मण्डल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप माल लदान से जुड़े व्यापारी अपने माल को रेलवे के जरिये परिवहन करने में रूचि ले रहे हैं।
5.इस वित्तीय वर्ष (माह अप्रैल-2023 से नवम्बर-2023 तक) में मण्डल द्वारा मालगाड़ी के 2150 रेक से किये गये 5.75 मिलियन टन माल लदान से रूपये 677.22 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। जो गत वर्ष की इसी अवधि में 2151 रेक से 5.75 मिलियन टन किये गये माल लदान से प्राप्त राजस्व रूपये 658.28 करोड़ से 2.88 प्रतिशत अधिक है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News