BHOPAL NEWS : 7वीं वाहिनी के 76वें स्थापना दिवस का तीसरा दिन उत्साह, उमंग एवं जोश से भरपूर रहा। इस विशेष अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फुटबॉल फाइनल: खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का रोमांचक मुकाबला
76वें स्थापना दिवस के अवसर पर फुटबॉल फाइनल मुकाबले का आयोजन मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक (विसबल), मध्य क्षेत्र युसूफ कुरैशी और सेनानी 23वीं वाहिनी कुमार प्रतीक की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल एवं खेल भावना का प्रदर्शन किया। इस रोमांचक मैच ने सभी दर्शकों का उत्साह बढ़ाया तथा खेल के प्रति जोश जगाया।
फन गेम्स: पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए मनोरंजन और खुशियों का मौका
सेनानी महोदय हितेश चौधरी ने भी इकाई के अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया तथा उनके साथ संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस आत्मीय एवं प्रेरणादायक पहल से बच्चों को प्रोत्साहन मिला एवं आयोजन का वातावरण और अधिक उल्लासमय हो गया। इस आयोजन की विशिष्टता यह रही कि इकाई के पुलिसकर्मियों के परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम्स का आयोजन किया गया। इन खेलों ने बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, साथ ही परिवारों को सामूहिक आनंद और सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय व्यतीत करने का अवसर प्रदान किया।
रस्सा-कसी प्रतियोगिता: टीम वर्क और ताकत का जोरदार प्रदर्शन
76वें स्थापना दिवस के अग्रिम क्रम में रस्सा-कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने इकाई के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम वर्क, सामूहिक शक्ति और शारीरिक क्षमता की परीक्षा ली गई। इस प्रतियोगिता में इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे जोश और उमंग के साथ शामिल हुए, जिससे माहौल रोमांच और ऊर्जा से भर गया।
बलवा ड्रिल अभ्यास: अनुशासन और तत्परता की मिसाल
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए बलवा ड्रिल के अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने अपनी रणनीतिक दक्षता और सामूहिक तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल की आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता और संकट प्रबंधन कौशल को और अधिक मजबूत करना था।