ऐसे मनेगा विधायक जी का जन्मदिन, कोरोना से बचाव का यही है सही तरीका

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए देश और प्रदेश की सरकार लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी अपना जन्मदिन कोरोना प्रोटोकॉल के दायरे में मनाने का फैसला किया है।

निर्वाचन आयुक्त को हाई कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का दिया नोटिस, ये है मामला

7 जनवरी को मंदसौर से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और लोकप्रिय नेता यशपाल सिंह सिसोदिया का जन्मदिन है। अपनी कर्मठता, मृदुभाषी व्यवहार और जनता के बीच गहरी पैठ रखने वाले सिसोदिया लगातार क्षेत्र में विजय का परचम लहराते रहे हैं। जाहिर सी बात है कि जन्मदिन होता है तो विधायक जी को बधाई देने भी हजारों लोग उनके निवास पर पहुंचते हैं। लेकिन मौका दो गज की दूरी का है और ऐसे में जनता की जान खतरे में ना पड़े सो विधायक जी ने लोगों से अपील की है कि वे जन्मदिन पर बधाइयां केवल सोशल मीडिया और संचार माध्यमों से दें। इसमें कुछ नया नहीं। लेकिन आगे विधायक जी की जो अपील है, वह वास्तव में अनुकरणीय है। शुभकामनाओं के रूप में उन्होंने लोगों से कहा है कि वे यानि जनता अपने कोरोना वैक्सीनेशन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट का स्क्रीनशॉट उपहार के रूप में अगर देते हैं तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur