यह है कमलनाथ सरकार के ताकतवर अफसर दंपति

This-is-powerful-officer-couple-of-kamalnath-government-

भोपाल। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हो चुका है। शिवराज सरकार में ताकतवर रहे अफसरों को कमलनाथ सरकार ने हलका कर दिया है। साथ ही लूप लाइन में चल रहे अफसर ताकतवर हो गए हैं। हाल ही में की गई प्रशासनिक जमावट में एक अफसर दंपति ताकतवर हो गए हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें  नवकरणीय ऊर्जा के प्रमुख सचिव  एवं ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव को वाणिज्यिक कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं उनकी आईपीएस पत्नी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को मुख्य सचिवालय में ओएसडी बनाया गया है। कमलनाथ सरकार में यह दंपति सबसे ज्यादा ताकतवर अफसर दंपति बनकर उभरे हैं। मनु श्रीवास्तव पूर्व में छिंदवाड़ा कलेक्टर रहे हैं। तभी से वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही कयास लगाए जा रहे थे कि मनु श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री सचिवालय अथवा अन्य कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके बाद राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक फेरबदल में मनु श्रीवास्तव को वाणिज्यिक  कर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री सचिवालय में आदर्श कटियार की जगह ओएसडी बनाया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News