भोपाल। नई दिल्ली एवं उत्तर भारत में कोहरा पडऩे के कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से भोपाल पहुंची।
नई दिल्ली से आने वाली जो ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर देरी से आई हैं, उनमें गाड़ी क्रं. 12138 पंजाब मेल 1.22 घंटे, गाड़ी क्रं. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1.30 घंटे, गाड़ी क्रं. 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 1.46 घंटे, गाड़ी क्रं. 12618 मंगला एक्सप्रेस 1.30 घंटे, गाड़ी क्रं. 11078 5.24 घंटे, गाड़ी क्रं. 12626 केरला एक्सप्रेस 4.15 घंटे, 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 8.05 घंटे, गाड़ी क्र्रं. 1724 तेलंगाना एक्सप्रेस 1.08 घंटे, गाड़ी क्रं. 12616 जीटी एक्सप्रेस 1.47 घंटे, गाड़ी क्रं. 11058 अमृतसर सीएसटीएम 40 मिनट, गाड़ी क्रं.12156 भोपाल एक्सप्रेस 3.10 घंटे, गाड़ी क्रं. 12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 1.40 घंटे, गाड़ी क्रं. 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 2.22 घंटे, गाड़ी क्रं. 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 2.23 घंटे देरी से भोपाल स्टेशन पहुंची । इसी प्रकार गोरखपुर एवं लखनऊ से आने वाली ट्रेनों में गाड़ी क्रं. 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस 2.20 घंटे, गाड़ी क्रं.12533 पुष्पक एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से भोपाल स्टेशन आई।