Tue, Dec 30, 2025

उज्जैन : गुरु पूर्णिमा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, पहली बार होगा ऐसा आयोजन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
उज्जैन : गुरु पूर्णिमा पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, पहली बार होगा ऐसा आयोजन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग 13 जुलाई को पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, इसमें आचार्य सांदीपनि के वंशज ज्योतिषाचार्य पण्डित आनंद शंकर व्यास, इतिहासवेत्ता भगवतीलाल राजपुरोहित विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार गुरू पूर्णिमा पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…. राज्य के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा राखी का तोहफा! फिर बढ़ेगा DA, एरियर का भी होगा भुगतान, जानें अपडेट्स

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी ऑनलाइन शामिल होंगे, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है, भगवान श्रीकृष्ण ने ऋषि सांदीपनि के आश्रम में 64 कला और 14 विद्या की शिक्षा ग्रहण की थी यह हमारे लिए गौरव की भी बात है।