अभी से हार का ठीकरा EVM पर फोड़ रही कांग्रेस : नरेन्द्र सिंह तोमर

Updated on -
Union-Minister-Narendra-Singh-Tomar-attack-the-Congress-for-evm

भोपाल

मध्यप्रदेश में  230 विधानसभाओं पर मतदान किया जा रहा है, लेकिन प्रदेशभर से ईवीएम मशीन खराब होने की खबरे आ रही हैं। अब तक राज्य में 100 से ज्यादा मतदान केंद्रों (भोपाल, सतना, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन) पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली हैं।इससे ना सिर्फ मतदान प्रभावित हुआ है बल्कि मतदाताओं को भी  घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि शिकायत के बाद यकायक मशीन बदलने का भी सिलसिला जारी है। वही ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां ईवीएम मशीन खराब हुई है वहां पुर्नमतदान कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस द्वारा मतदान पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। 

केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अभी से कांग्रेस EVM पर आ गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि वो अपनी हार स्वीकार चुके है। हार का ठीकरा किसी न किसी पर तो फोड़ना ही है सो ईवीएम को चुना। 2003,2008 और 2013 में बीजेपी को रोक नही पाए तो अब क्या रोकेंगे। हम चौथी बार सरकार बनाने जा रहे है। वही बीजेपी के प्रदेशाध्क्ष राकेश ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनेगी। कांग्रेस को पहले से ही हार का एहसास हो गया है इसलिए वो सुबह से ही ईवीएम का बहाना बना रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News