केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 15 मई को सीहोर और भोपाल प्रवास पर

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 15 मई को भोपाल एवं सीहोर प्रवास पर रहेंगी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 15 मई को प्रातः 7.25 बजे वायुयान द्वारा भोपाल पहुचेंगी। मंत्री स्मृति ईरानी सीहोर में आयोजित महिला मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें… भोपाल में नई पार्किंग पॉलिसी- अब वाहन खरीदते ही देना होगा लाइफ टाइम चार्ज

मंत्री स्मृति ईरानी भोपाल आने के बाद सुबह 8.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सीहोर के ग्रेसिस रिसोर्ट पहुंचेगी। जहां 11 बजे महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। दोपहर करीबन 3.30 बजे सीहोर से सडक मार्ग द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगी। इसके बाद मंत्री ईरानी 5 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं 5.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करेंंगी। मंत्री ईरानी शाम 7 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News