टूटी-जर्जर सड़क के लिए कालोनीवासियों का अनोखा प्रदर्शन, हंस-हंस कर लगाई निगम से गुहार

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल मे टूटी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कालोनीवासियों ने अनोखा प्रदर्शन किया, दरअसल बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में अरविंद विहार भोपाल पैट्रोल पंप से ICICI बैंक चौराहे तक की करीबन 200 मीटर सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार ने निगम से पैसा भुगतान ना होने के चलते रोक दिया, जबकि आस पास की सड़क को बना दिया गया, लेकिन 200 मीटर लंबी इस सड़क के अधूरे निर्माण ने इस कालोनी के रहवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया

Jabalpur News : तेंदुए का शिकार करने वाले आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में

कालोनीवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की लेकिन उनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी, थक-हार कर कालोनीवासियों ने रविवार को इसी टूटी जर्जर सड़क के दोनों तरफ कहड़े होकर हास्य क्रिया कर सड़क बनाने की मांग की, इस हास्य प्रदर्शन में ना सिर्फ कालोनी के युवा और बुजुर्ग बल्कि बच्चें महिलायें भी शामिल हुए, सभी ने जोर जोर से हँसते हुए सड़क निर्माण के नारे लगाए साथ ही हाथों मे तख्तियाँ भी थाम कर निगम से सड़क बनाने की मांग की


About Author
Avatar

Harpreet Kaur