कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बिना इंजन की मोदीफाइड कार में लोगों को कराई यात्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी से आसमान छू रहीं महंगाई के विरोध में रविवार को  राजधानी में कांग्रेस के एक अनोखे प्रदर्शन ने जनता का ध्यान का खींचा। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक नंबर पर बिना इंजन की एक कार यात्रियों को उनके मुकाम तक पहुंचा रही थी। इस कार को मोदीफाइड कार नाम दिया गया, जिसका नंबर MODI-9-2-11 था। कार बिना इंजन की थी, इसलिए इसमें पेट्रोल-डीजल की जरूरत नहीं थी। इस कार में लोगों को बैठाकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला खींच रहे थे।

मोदी सरकार ने बढ़ाया MP का मान, शिक्षाविद डॉ जीपी शर्मा राष्ट्रीय शिक्षा नीति संचालन समिति में शामिल

उनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं ने प्रदर्शन में भाग लेकर महंगाई के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस प्रदर्शन के जरिए संदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को उस जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि जहां आम आदमी को ही हर जगह कोलू के बेल की तरह तरफ जुतना है। लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि पेट्रोल-डीजल 100 रुपए से ऊपर होंगे। जनता पिस रही होगी और एक नेता अपनी शान में झूठे कसीदे गढ़ने और पढ़ने में व्यस्त होगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur