भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर बीजेपी नेताओं के बयानों की झड़ी लग गई है, अब मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस के जिस प्रकार के हालत हो बने हैं। कांग्रेस देश के अंदर अपना अस्तित्व खो रही है। कांग्रेस की लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई है, और कांग्रेस त्रुस्टीकरण की राजनीति में जिस प्रकार से देश के अंदर फूट डालकर ही राज किया जा सकता है ये जो मूल तत्व उनका है, इसके आधार पर देश के अंदर यह हालत कांग्रेस के बने हैं।
यह भी पढ़ें…. नौका विहार चैम्पियन छात्र की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, नेवी की कर रहा था तैयारी
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता ने भी आज कांग्रेस की गुलामी से मुक्ति पाई और इसलिए आज एक दृश्य दिखाई देता है कांग्रेस का पुरे देश के अंदर, मैं तो ऐसा मानता हूँ की देश जिस प्रकार से मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। विश्वास जनता का जो भरतीय जनता पार्टी के प्रति उनके नेतृत्व के प्रति जो जागृत हुआ है। ये भी एक आधार देश के अंदर बन रहा है की त्रुस्टीकरण की राजनीति से देश नहीं चल सकता। देश सबका साथ और सबके विकास से चलेगा। ये हालत भी देश के अंदर बन रहे हैं। इसलिए गुलाब नबी आजाद हो या कांग्रेस के प्रदेशों के अंदर काम करने वाले लोग रहे हो या जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्त्ता हो। वो भी अब कांग्रेस से विमुक्त होने का काम कर रहे हैं।