नौका विहार चैम्पियन छात्र की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, नेवी की कर रहा था तैयारी

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मोबाईल ने फिर एक छात्र की जान ले ली, मामला इंदौर का है, यहाँ भंवरकुआं इलाके में बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर एक छात्र युवराज की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह मोबाइल पर बात कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिरा। उसके साथियों ने जैसे ही उसे गिरते देखा, फौरन गंभीर हालत में लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन उससे पहले ही छात्र युवराज ने दम तोड़ दिया, 18 वर्षीय छात्र महेश्वर से इंदौर में नेवी की तैयारी करने आया था। युवराज अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। इस घटना से परिजन सदमे में है। 

यह भी पढ़ें…. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा : कांग्रेस में भगदड़ का आलम, जोड़ो से पहले छोड़ो यात्रा शुरु

पुलिस के अनुसार रजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में 18 साल का युवराज किराये से रहता था। गुरुवार रात वह छत पर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान युवराज ने छत की मुंडेर पर बैठने की कोशिश की लेकिन बारिश के चलते मुंडेर गीली थी जैसे ही युवराज फोन पर बात करते करते मुंडेर पर बैठा तो स्लिप हो गया सीधे चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसकी चीख सुनकर बिल्डिंग के अन्य लोग बाहर पहुंचे। जहां सड़क पर युवराज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल भेजा गया। यहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवराज हद होनहार था, वह मूल रूप से महेश्वर का रहने वाला है। यहां एक निजी एकेडमी में पढ़ाई करते हुए वह नेंवी की इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur