25 जुलाई से शुरू होने वाले “विधानसभा मानसून सत्र” के फिलहाल टलने की उम्मीद

madhya pradesh budget 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र फिलहाल टल सकता है, यह सत्र 25 जुलाई से sहुरू होना है, मानसून सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि 25 जुलाई से होने वाले विधानसभा सत्र शुरू नहीं होगा, अगस्त में सत्र बुलाने के लिए राज्य सरकार राज्यपाल से अनुरोध करेगी, गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र 25 जुलाई से 29 जुलाई तक होना था लेकिन नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते कांग्रेस ने इस सत्र को आगे बढ़ाने की मांग की थी, वही कांग्रेस की इस मांग पर सरकार ने भी सहमति जताई थी, जिसके बाद राज्यपाल को सत्र आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था, अब राज्य सरकार ने अवधि बढ़ाने के बजाय सितंबर महीने में सत्र शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें…. Name Astrology : आलीशान जीवन जीते है इन 3 अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग, राजयोग के साथ होते है पैदा

वही गृह मंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव में ग्वालियर में महापौर पद के बीजेपी प्रत्याशी की हार कहा  कि ग्वालियर नगर निगम परिषद में भी हमें बहुमत मिला है। समीक्षा तो हमेशा करनी ही चाहिए वही विधानसभा और संसद में प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि विधानसभा और संसद परिसर हमें चर्चा के लिए मिले हैं, जहां बुद्धि कौशल प्रदर्शित करने की आवश्यकता है बाहुबल प्रदर्शित करने की नहीं, कांग्रेस की चुनाव परिणाम पर समीक्षा पर तंज कसते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी जनता के बीच जाती ही नहीं है इसलिए वह हमेशा हार की ही समीक्षा करेगी। वही राधौगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के महज तीन पार्षदो की जीत पर उन्होंने कहा कि इसे कहते हैं दिग्गी तले अंधेरा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur