29 अप्रैल से MP से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट, मई से चलेगी स्वदेश दर्शन, 22 ट्रेनें भी रद्द

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।रतलाम रेल मंडल ने गर्मियों की छुट्टियों और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। 29 अप्रैल से महू (डॉ. आंबेडकर नगर) से दिल्ली के लिए सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (09301/09302) चलने जा रही है।खास बात ये है यह अप्रैल से जून तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन के दोनों तरफ से कुल 14 फेरे होंगे। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।वही छत्तीसगढ़ रेलवे द्वारा 22 ट्रेनों को मई तक रद्द किया गया है, इसमें भोपाल और ग्वालियर के रूट से होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है।

MP News: CM Helpline द्वारा जारी ग्रेडिंग में परिवहन विभाग की हैट्रिक

गाड़ी संख्या 09301 29 अप्रैल से 10 जून तक महू से हर शुक्रवार को 4 चार बजे चलकर इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन होते हुए शनिवार को सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी (संख्या 09302) 30 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी और नागदा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, बड़नगर, फतेहाबाद, इंदौर होते हुए रविवार को सुबह 7.25 बजे महू पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का इंदौर, फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, भरतपुर, मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

22 ट्रेने मई तक रद्द

  • आगामी 23 मई तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द।
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगामी 23 मई तक निरस्त ।
  • विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 26, 27, 28, 30 अप्रैल तक रद्द। मई माह में एक, दो, चार, पांच, सात, आठ, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 को भी रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 28, 29, 30 अप्रैल व मई माह में दो, तीन, पांच, छह, सात, नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द।
  • नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मई तक रद्द ।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
  • रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
  • भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी।
  • एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
  • पुरी LTT साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी। एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद रहेगी।
  • हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई और एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द ।
  • विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई और एलटीटी विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3,10, 17, 24 मई को रद्द
  • बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद रहेगी।भगत की कोठी बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद रहेगी।
  • बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद रहेगी।बीकानेर बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद रहेगी।
  • विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद रहेगी।निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद रहेगी।
  • गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद रहेगी। झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक रद्द
  • रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई, 2022 और डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद्द
  • बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द

मई से चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन, कामाख्या तक जाएगी

IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन अब मई में रवाना की जाएगी।इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के नए धार्मिक स्थल जोड़ने के चलते इसे मई में कामाख्या तक चलाने का फैसला हुआ है। जल्द ही रेलवे द्वारा इसका नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। थर्ड एसी के यात्रियों के लिए प्रति यात्री पैकेज 23830 रुपये और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16700 रुपए देने होंगे। इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

थर्ड एसी और स्लीपर क्लास वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के दर्शन कराएगी। स्वदेश दर्शन ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध होगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News