Wed, Dec 31, 2025

विधानसभा अध्यक्ष से पूर्व अध्यक्ष की “ये कैसी शिकायत” !

Written by:Harpreet Kaur
Published:
विधानसभा अध्यक्ष से पूर्व अध्यक्ष की “ये कैसी शिकायत” !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को उस समय सदन में ठहाके गूंज गए जब पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने अजीबोगरीब शिकायत कर डाली, प्रश्न काल के दौरान जब विधायक प्रश्न पूछ रहे थे कि तभी अचानक पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति खड़े हुए और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब वे सदन में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उनका माइक बंद होता है। संसदीय कार्यमंत्री बोलते है तो चालू हो जाता है, उनकी इस शिकायत पर सदन में मौजूद सदस्य हंस दिए।

यह भी पढ़ें… 12 मार्च को 19 हजार हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, मिलेगा 260 करोड़ रूपए का लाभ

पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने कहा ऐसा जानबूझकर किया जाता है, उनके इस नाराजगी का जवाब देते हुए स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि मैंने कोई नई बटन चालू नहीं की है, जो बटन आप चालू छोड़ गए थे वही दबी है, हालांकि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जल्द ही साउन्ड सिस्टम दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बावजूद भी पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति संतुष्ट नहीं हुए और देखते ही देखते पूर्व अध्य़क्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने अपनी इस समस्या को लेकर अकेले ही सदन से बहिर्गमन कर दिया।