भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) 12 मार्च को शिवपुर जनता को बड़ा तोहफा देंगे। दरअसल दोपहर 12:00 पीएम आवास योजना के तहत नए प्रोजेक्ट (New Project) की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सहरिया सोशल प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान श्योपुर (sheopur) के कराहल में 11 करोड़ रूपए के विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 138 करोड रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे। इस दौरान स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत 19,166 हितग्राहियों को 260 करोड़ रुपए का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मार्च को श्योपुर जिले की कराहल तहसील में दोपहर 12.30 बजे पीएम आवास योजना में “सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट” का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सीएम शिवराज कार्यक्रम में लगभग 11 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और 138 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमि-पूजन भी करेंगे।
MP College : 1 अप्रैल से शुरू होगी UG की परीक्षा, जून में आएंगे रिजल्ट! विभाग की बड़ी तैयारी
सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट में 19 हजार 166 हितग्राहियों को 260 करोड़ रूपये का लाभ दिया जायेगा। श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना सर्वे 2011 की सूची में दर्ज कुल पात्र हितग्राहियों में से अभी तक 22 हजार 333 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 7 हजार 956 सहरिया जनजाति के परिवार हैं।
सर्वे में छूटे हुए 19 हजार 166 सहरिया जनजाति के परिवारों को सूचीबद्ध कर उन्हें आवास प्लस एप पर दर्ज किया जाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इनमें विजयपुर तहसील के 4 हजार 223, कराहल तहसील के 11 हजार 380 एवं श्योपुर तहसील के 3 हजार 563 हितग्राही हैं। इस प्रोजेक्ट के सहरिया परिवारों का रोजमर्रा का जीवन सुगमता से चल सकेगा एवं स्थाई निवास बन जाने से पलायन की समस्या भी समाप्त होगी।